Haryana Elections 2024: सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर रेप और शारीरिक शोषण किया, चुनाव से पहले बागी विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा को झटका, महिला की शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 11:09 IST2024-08-30T11:08:14+5:302024-08-30T11:09:31+5:30

Haryana Elections 2024: राम निवास सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को नरवाना से जजपा विधायक के रूप में विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

Haryana Elections 2024 rebel MLA Ram Niwas Surjakhera Rape and physically exploited giving false assurance getting a government job shock before polls | Haryana Elections 2024: सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर रेप और शारीरिक शोषण किया, चुनाव से पहले बागी विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा को झटका, महिला की शिकायत

file photo

HighlightsHaryana Elections 2024: लोकसभा में सत्तारूढ़ भाजपा का खुलकर समर्थन किया था।Haryana Elections 2024: तीन अन्य विधायक अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।Haryana Elections 2024: 28 वर्षीय महिला द्वारा लगाए गए आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं।

Haryana Elections 2024: हरियाणा में हाल में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बागी विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जींद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुरजाखेड़ा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ ‘‘साजिश’’ का हिस्सा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला द्वारा लगाए गए आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं।

महिला ने विधायक पर सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया। जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सुरजाखेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों के इशारे पर उनके खिलाफ बलात्कार की झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जायेगा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले साजिश के तहत मुझे कमजोर करना दुर्भाग्यपूर्ण है... मैं हर अग्निपरीक्षा का सामना करने के लिए तैयार हूं... मेरी अपील है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।’’

सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को नरवाना से जजपा विधायक के रूप में राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने हाल में हुए लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खुलकर समर्थन किया था। विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद सुरजाखेड़ा ने दावा किया था कि वह और तीन अन्य विधायक अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे।

Web Title: Haryana Elections 2024 rebel MLA Ram Niwas Surjakhera Rape and physically exploited giving false assurance getting a government job shock before polls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे