फ्लिपकार्ट आर्डर पर ज्यादा डिस्काउंट की लालच देकर ठगों ने लूटे 24 हजार रुपए, मोबाइल पर मैसेज भेज ऐसे बनाया शिकार

By आजाद खान | Updated: December 30, 2021 16:15 IST2021-12-30T16:13:05+5:302021-12-30T16:15:32+5:30

ठगों ने पीड़ित को ज्यादा डिस्काउंट की लालच देकर इस फ्राड को अंजाम दिया है।

haryana crime news ambala man looted rs 24000 after booking from flipkart accused said fraudster tell him to message to another number | फ्लिपकार्ट आर्डर पर ज्यादा डिस्काउंट की लालच देकर ठगों ने लूटे 24 हजार रुपए, मोबाइल पर मैसेज भेज ऐसे बनाया शिकार

फ्लिपकार्ट आर्डर पर ज्यादा डिस्काउंट की लालच देकर ठगों ने लूटे 24 हजार रुपए, मोबाइल पर मैसेज भेज ऐसे बनाया शिकार

Highlightsअंबाला में एक शख्स के साथ 24 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आाय है।पीड़ित का आरोप है कि यह घटना फ्लिपकार्ट पर एक समान आर्डर करने के बाद घटी है।मामले में पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।

भारत:हरियाणा के अंबाला शहर में एक गजब के ठगी का मामला सामने आया है। यहां के एक निवासी से ठगों ने 24 हजार रुपए की ठगी की है। पीड़ित का आरोप है कि उसके फ्लिपकार्ट पर आर्डर के बाद एक कॉल आया था जिसमें उसे एक दूसरे नंबर पर संपर्क करने को कहा गया था। उसने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो उसके खाते से पैसे कट गए। इस घटना के बाद पीड़ित को कुछ समझ में नहीं आ रहा था तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में की और मामले की अब जांच हो रही है। बता दें कि इलाके में इस तरह की ठगी का यह पहला मौका नहीं था, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

ऐसे ठगों ने पीड़ित से ऐंठें पैसे

मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि जब उसने एक आर्डर फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए बुक किया तो उसे एक कॉल आई थी। कॉल करने वाला ठग ने पीड़ित को का कि उसने एक मैसेज भेजा है, उस मैसेज को उसके नंबर पर कॉपी पेस्ट कर दो जिससे उसके केवल दो रुपए कटेंगे और इससे उसको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट की लालाच में आकर पीड़ित ने ठग की बात मान ली और मैसेज भेज दिया। इसके बाद पीड़ित के खाते से 24 हजार कट जाने का मैसेज आया। इतने ज्यादे पैसे के कट जाने से पीड़ित घबड़ा गया और आनन फानन में पुलिस से इसकी शिकायत की।

पीड़ित का आर्डर भी कैंसिल हो गया

इस पर बोलते हुए पीड़ित ने कहा कि उसके खाते से पैसे के कट जाने पर ठगों ने उससे संपर्क करना बंद कर दिया। पीड़ित उनके नंबर पर कॉल करता रहा पर वहां से कोई जवाब नहीं आया। इसके अलावा पीड़ित ने जो हजार रुपए का अर्डर किया था वो भी बाद में कैंसिल हो गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामले इलाके में आम हो गए हैं। पुलिस की टीम अपराधियों को जांच में जुड़ी है।

Web Title: haryana crime news ambala man looted rs 24000 after booking from flipkart accused said fraudster tell him to message to another number

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे