लाइव न्यूज़ :

Haryana: करियर बर्बाद करने की धमकी, एथलीट से बलात्कार; राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर आरोप

By अंजली चौहान | Updated: January 8, 2026 07:43 IST

Haryana Athlete Rape Case: एक नेशनल शूटिंग कोच पर फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में हरियाणा की 18 साल की नेशनल लेवल की महिला शूटर का रेप करने का आरोप लगा है।

Open in App

Haryana Athlete Rape Case:हरियाणा के फरीदाबाद में एक खिलाड़ी से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने नेशनल कोच के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला पिछले साल दिसंबर 2025 में सामने आया था। पुलिस ने 18 साल की नेशनल लेवल की महिला शूटर के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में एक शूटिंग कोच के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, शूटर के परिवार की विस्तृत शिकायत के बाद मंगलवार को FIR दर्ज की गई और अब जांच चल रही है। पुलिस ने यह भी कहा है कि घटना के समय एथलीट नाबालिग थी।

FIR के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर 16 दिसंबर को हुई, जिस दिन एथलीट ने नई दिल्ली में डॉ. करणी सिंह शूटिंग अकादमी में नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा नियुक्त 13 नेशनल पिस्टल कोच में से एक है।

शिकायत में कहा गया है कि कोच ने शूटर को फरीदाबाद के सूरजकुंड के एक होटल की लॉबी में मिलने के लिए कहा, जहां वह रुका हुआ था। उसने कथित तौर पर उससे कहा कि यह मीटिंग उसकी परफॉर्मेंस का एनालिसिस करने और उसकी शूटिंग पर विस्तार से चर्चा करने के लिए ज़रूरी है। पुलिस ने कहा कि परिवार ने आरोप लगाया है कि एथलीट पर कोच के कमरे में जाने का दबाव डाला गया, इस बहाने से कि वहां चर्चा ज़्यादा अच्छे से हो पाएगी।

कमरे के अंदर जाने के बाद, कोच ने कथित तौर पर एथलीट का यौन उत्पीड़न किया। शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन कोच नहीं रुका। FIR में आगे आरोप लगाया गया है कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो कोच ने उसका करियर बर्बाद करने और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

बताया जाता है कि एथलीट सदमे की हालत में होटल से चली गई और बाद में उसने अपने परिवार को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

फरीदाबाद पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी यशपाल यादव ने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए, हमने होटल प्रशासन से घटना वाले दिन के सभी CCTV कैमरे के फुटेज तुरंत शेयर करने के लिए कहा है ताकि नाबालिग लड़की के आरोपों की पुष्टि की जा सके।"

हालांकि, अब तक आरोपी को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही कोई नोटिस जारी किया गया है। जांचकर्ताओं के अनुसार, संबंधित खेल फेडरेशन को भी अभी तक सूचित नहीं किया गया है।

पुलिस ने कहा कि जांच के हिस्से के तौर पर गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने NIT फरीदाबाद के महिला पुलिस स्टेशन में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट की धारा 6 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत मामला दर्ज किया, क्योंकि कथित अपराध के समय एथलीट नाबालिग थी। 

टॅग्स :रेपहरियाणाHaryana PoliceFaridabad
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टक्या हुआ बेटी, आखिर क्यों ऐसा बिहेव कर रही हो?, मां ने बार-बार पूछा तो टूट गई बिटिया और नाबालिग निशानेबाज ने कोच अंकुश भारद्वाज की करतूत की खोली पोल?

क्राइम अलर्टतुम्हारे प्रदर्शन पर बात करनी है?, 17 वर्षीय खिलाड़ी को कमरे में ले जाकर कोच अंकुश भारद्वाज ने पेट के बल लिटाया और किया यौन उत्पीड़न?, धमकी भी दी...

क्राइम अलर्टनाबालिग को जबरन उठाया, मुंह बंद कर गंगा नदी पार ले जाकर बारी-बारी से 2 टोटो चालकों ने किया दरिंदगी, बदहवास हालत में छोड़कर फरार, हिम्मत जुटाकर घर पहुंची तो

ज़रा हटकेलो जी 10 बेटी के बाद मां ने बेटे को दिया जन्म?, 11वीं संतान के रूप में बेटे का स्वागत करके फूला नहीं समा रहा परिवार

क्राइम अलर्ट31 दिसंबर को लापता और 4 जनवरी को खेत में मिला शव, 11 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या, संजू कुमेटी ने जुर्म छिपाने के लिए मारा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट14 साल की लड़की के अपहरण और सामूहिक बलात्कार, यूट्यूबर शिवबरन यादव अरेस्ट, दारोगा अमित कुमार मौर्या फरार, सचेंडी थानाध्यक्ष विक्रम सिंह निलंबित

क्राइम अलर्टDelhi Encounter: बावना में पुलिस और बवानिया गैंग के बीच मुठभेड़, एक आरोपी को लगी गोली

क्राइम अलर्टMuzaffarnagar News: काकड़ा गांव में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत; छह घायल

क्राइम अलर्टKanpur Rape Case: 14 साल की मासूम दरिंदगी का शिकार, गैंगरेप के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार, आरोपी दारोगा फरार

क्राइम अलर्टपुणेः होटल में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट, 10 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल