शादीशुदा बहन के छोटे कपड़े पहनने से भाई को थी दिक्कत, 18 साल के लड़के ने बहन को पीट-पीट कर मार डाला
By अंजली चौहान | Updated: October 7, 2025 15:14 IST2025-10-07T15:12:02+5:302025-10-07T15:14:16+5:30
Haryana: उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया।

शादीशुदा बहन के छोटे कपड़े पहनने से भाई को थी दिक्कत, 18 साल के लड़के ने बहन को पीट-पीट कर मार डाला
Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक भाई ने अपनी बहन को बेरहमी मार डाला जिससे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि एक 18 वर्षीय लड़के ने अपनी 33 वर्षीय बहन पर उसके छोटे कपड़े पहनने पर आपत्ति और उसके चरित्र पर संदेह होने पर लकड़ी के कपड़े धोने वाले बल्ले से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना सोमवार को मॉडल टाउन में हुई।
घायल महिला को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और जाँच शुरू की।
रिपोर्टों के अनुसार, राधिका पंजाब के मानसा जिले के झंडाकलां गाँव की रहने वाली थी। राधिका ने 2016 में सिरसा के सुचान गाँव निवासी राय सिंह से प्रेम विवाह किया था। दोनों फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहते थे। राधिका के भाई हसनप्रीत को अपनी बहन के कपड़ों पर आपत्ति थी और उसके चरित्र पर संदेह था। वह सोमवार को अपनी बहन के घर आया था।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मॉडल टाउन में सोमवार को 33 साल की बहन के छोटे कपड़ों के पहनने और उसके चरित्र पर शक के चलते उसके 18 वर्षीय छोटे भाई ने सोटे (कपड़ा धोने का साधन) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल महिला को पहले नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को… pic.twitter.com/GJvSBLHyMD
— Zee News (@ZeeNews) October 7, 2025
इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और हसनप्रीत ने अपनी बहन के सिर और शरीर पर लकड़ी के डंडे से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच, सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू की। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा, "परिवार वालों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।"