हरिद्वार: पंचायत चुनाव उम्मीदवार द्वारा बांटी गई थी शराब, पीकर 5 लोगों की हुई मौत, मचा हंगामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2022 08:15 IST2022-09-11T08:03:50+5:302022-09-11T08:15:08+5:30

हालांकि ग्रामिणों की मौत किस कारण हुई है इसका अभी सही से खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपी गई रिपोर्ट में शराब के कारण मौत हुई है इसका जिक्र नहीं हुआ है।

Haridwar Poisonous liquor distributed panchayat election candidate 5 people died after drinking uk police | हरिद्वार: पंचायत चुनाव उम्मीदवार द्वारा बांटी गई थी शराब, पीकर 5 लोगों की हुई मौत, मचा हंगामा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो) फाइल फोटो

Highlightsहरिद्वार में पंचायत चुनाव उम्मीदवार द्वारा शराब बांटे जाने की बात सामने आई है।ऐसे में इस शराब को पीकर पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

देहरादून: पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार द्वारा कथित रूप से बांटी गई शराब पीने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गांवों के कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में पथरी थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि घटना से प्रभावित दोनों गांव... फूलगढ़ और शिवगढ़- इसी थाना क्षेत्र के तहत आते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती जांच में जहरीली शराब पीने को मौत की वजह नहीं बताया गया है। राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश दिए हैं। 

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र यादव ने कहा कि फूलगढ़ गांव में तीन लोगों..राजू अमरपाल और भोला की जबकि शिवगढ़ गांव में दो लोगों मनोज और काका की शराब पीने के बाद मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कुछ और लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 

आरोप है कि पंचायत चुनाव के उम्मीदवार ने बांटी थी शराब

मामले में एसएसपी ने कहा कि शराब की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पता करने का भी प्रयास किया जा रहा है कि मौत की वजह जरूरत से ज्यादा शराब पीना तो नहीं है। 

यादव ने कहा कि ऐसी सूचना है कि पंचायत चुनाव के उम्मीदवार ने ग्रामीणों को शराब बांटी थी, उम्मीदवार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पथरी थाने के एसएचओ रवीन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में क्या कहा गया है

हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट विनय शंकर पांडेय के हवाले से मुख्यमंत्री कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि इस मामले में अवैध शराब का सेवन मौत का कारण नहीं है। पांडेय ने कहा कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट आने पर चलेगा। 

Web Title: Haridwar Poisonous liquor distributed panchayat election candidate 5 people died after drinking uk police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे