Hardoi Road Accident: ऑटो रिक्शा-डंपर ट्रक में टक्कर, 6 की मौत और 3 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2025 14:45 IST2025-05-15T14:44:15+5:302025-05-15T14:45:03+5:30

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब नौ बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई, जब एक ऑटो रिक्शा एक डंपर ट्रक से टकरा गया।

Hardoi Road Accident Auto rickshaw-dumper truck collides 6 killed and 3 injured uttar pradesh police | Hardoi Road Accident: ऑटो रिक्शा-डंपर ट्रक में टक्कर, 6 की मौत और 3 घायल

file photo

Highlights दुर्घटना के समय ऑटो रिक्शा बांगरमऊ से संडीला जा रहा था।सभी घायलों को संडीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बृहस्पतिवार की सुबह एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब नौ बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई, जब एक ऑटो रिक्शा एक डंपर ट्रक से टकरा गया।

 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ऑटो रिक्शा बांगरमऊ से संडीला जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि हादसे के बाद सभी घायलों को संडीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन को उन्नत उपचार के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक रंजीत, यात्री अंकित कुमार, अरविंद, फूलजहां (महिला), निसार और एक अन्य अज्ञात महिला के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया, "यह दुर्घटना सुबह करीब 9:45 बजे बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर हुई, जिसमें ऑटो रिक्शा में सवार चार पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई।

ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।" जादौन ने आगे बताया कि घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Hardoi Road Accident Auto rickshaw-dumper truck collides 6 killed and 3 injured uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे