Hardoi Road Accident: रेत से भरा ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी के बाहर सो रहे लोगों पर पलटा, एक ही परिवार के 8 की दबकर मौत, सिर्फ बची एक बच्ची
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2024 13:52 IST2024-06-12T13:50:39+5:302024-06-12T13:52:02+5:30
Hardoi Road Accident: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक और बालू को हटवाया और उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकाला।

photo-ani
Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गंगा नदी से बालू भरकर ला रहा एक ट्रक बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ियां के बाहर सो रहे लोगों पर पलट गया, जिससे चार बच्चों समेत आठ लोगों की दबकर मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मल्लावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर-उन्नाव मार्ग पर बालू से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़िया के बाहर सो रहे एक ही परिवार के लोगों पर पलट गया। यह परिवार कला बाज जाति से ताल्लुक रखता है।
हरदोई में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में सो रहे परिवार पर पलटा ट्रक, 8 लोगों मरे, बची सिर्फ मासूम बच्ची
— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) June 12, 2024
.
.
.#Hardoi#UPNews#RoadAccident#Death#Accidenthttps://t.co/wMn6Kxd1Gf
अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार बच्चे और दो महिलाओं समेत आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक और बालू को हटवाया और उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकाला।
Hardoi Road Accident:
— Munsif TV India (@MunsifTVIndia) June 12, 2024
रेत से भरा ट्रक झोंपड़ी के बाहर सो रहे लोगों पर पलटा।
एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, सिर्फ़ बची एक बच्ची। pic.twitter.com/riZvH55AH3
गोस्वामी ने बताया कि हादसे में अवधेश (40), सुधा (35), लाला (पांच), सुनैना (11), बुद्धू (चार), हीरो(25), करण (30), तथा बिहारी (दो) की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई जबकि चार साल की एक बच्ची बिट्टू घायल हो गई, जिसका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।
UP ROAD ACCIDENT: हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहरामhttps://t.co/2LEp4lHVGf#up#upnews#roadaccident#khabarfastdigital#khabarafastnewspic.twitter.com/ayQO0vTTvd
— KHABAR FAST (@Khabarfast) June 12, 2024
पुलिस के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्परता से राहत कार्य शुरू कराया, जिसके चलते एक बच्ची तथा बंदर को बचा लिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक अवधेश को गिरफ्तार कर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।