Hardoi: साथ बैठकर पी रहे थे शराब, किसी बात को लेकर झगड़ा, प्रखर मिश्र ने लाठी से पीट-पीट कर जितेंद्र श्रीवास्तव को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2025 11:58 IST2025-03-21T11:57:21+5:302025-03-21T11:58:25+5:30

Hardoi: पुलिस के अनुसार, हरियावां थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव (26) और उसके हमउम्र प्रखर मिश्र साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

Hardoi drinking alcohol together quarreled over something Prakhar Mishra killed Jitendra Shrivastava by beating him with stick | Hardoi: साथ बैठकर पी रहे थे शराब, किसी बात को लेकर झगड़ा, प्रखर मिश्र ने लाठी से पीट-पीट कर जितेंद्र श्रीवास्तव को मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsअग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hardoi: हरदोई जिले के हरियावां थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण एक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हरियावां के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हरियावां थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र श्रीवास्तव (26) और उसके हमउम्र प्रखर मिश्र साथ बैठकर शराब पी रहे थे।

लेकिन तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और प्रखर ने लाठी से पीट-पीट कर जितेंद्र की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

किशोर के यौन शोषण के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने एक किशोर (10) का कथित रूप से यौन शोषण करने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार रात जारी किये गये एक बयान के मुताबिक भगवानपुर थानाक्षेत्र में मेहदौली गांव में एक किशोर का यौन शोषण करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाने को एक सूचना मिली थी कि गांव में एक व्यक्ति द्वारा किशोर को बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया गया है। बयान के अनुसार स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त किशोर को हैण्डालपुर गाँव का छोटू यादव (35) बहला-फुसला कर मक्के के एक खेत में ले गया और उसका यौन शोषण करते हुए उसे डराया-धमकाया।

पीड़ित को इलाज के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बयान में कहा गया है कि पुलिस पीड़ित की मेडिकल जांच करा रही है तथा आरोपी छोटू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस मामले में पॉक्सो एक्ट तथा बीएनएस की संगत धाराओं के तेहत एक मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।

Web Title: Hardoi drinking alcohol together quarreled over something Prakhar Mishra killed Jitendra Shrivastava by beating him with stick

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे