Hapur: कतिरा जाफराबाद गांव के 19 साल के दीपांशु और 17 वर्षीय अंजलि का शव रेल की पटरी पर मिले?, प्रेम प्रसंग का मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 11:19 IST2025-03-15T11:19:16+5:302025-03-15T11:19:57+5:30
Hapur, UP: मृतक युवक की पहचान बहादुरगढ थाना क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद गांव के दीपांशु (19) और लड़की की शिनाख्त अंजलि (17) के रूप में हुई हैं।

सांकेतिक फोटो
Hapur, UP:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रेल की पटरी पर मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्याना रोड रेलवे फाटक के पास हुई। स्थानीय लोगों ने रेल की पटरी पर एक लड़की और युवक के शव पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान बहादुरगढ थाना क्षेत्र के कतिरा जाफराबाद गांव के दीपांशु (19) और लड़की की शिनाख्त अंजलि (17) के रूप में हुई हैं।
दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग और आत्महत्या का है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उप्र : अलीगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पुराने शहर में शाह जमाल के पास तेलीपाड़ा इलाके में उस समय हुई जब हारिस (20) नामक युवक अपने घर लौट रहा था।
तभी मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो वे उनकी ओर भी गोलियां चलते हुए भाग निकले। हारिस के चाचा मोहम्मद खालिद ने संवाददाताओं को बताया कि उनका भतीजा रमजान की 'सहरी' (सुबह का खाना) के लिए घर लौट रहा था।
तभी उस पर हमला किया गया। हालांकि, हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन परिवार के सदस्यों को संदेह है कि यह वारदात पुरानी दुश्मनी के कारण हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक मयंक पाठक ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।