Hapur Road Accident: कार चालक ने नियंत्रण खोया, तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर, गाजियाबाद के रोहित सैनी, अनूप सिंह, संदीप, निक्की, विपिन और राजू जैन की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2024 16:41 IST2024-05-14T16:39:18+5:302024-05-14T16:41:01+5:30

Hapur Road Accident: मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी रोहित सैनी (33), अनूप सिंह (38), संदीप (35), निक्की जैन (33), विपिन सोनी (35) और राजू जैन (36) के रूप में हुई है।

Hapur Road Accident Car driver lost control collided speeding truck Ghaziabad's Rohit Saini, Anoop Singh, Sandeep, Nikki Jain, Vipin Soni and Raju Jain died | Hapur Road Accident: कार चालक ने नियंत्रण खोया, तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर, गाजियाबाद के रोहित सैनी, अनूप सिंह, संदीप, निक्की, विपिन और राजू जैन की मौत

file photo

Highlightsतेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई।

Hapur Road Accident: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा सोमवार देर रात ब्रजघाट टोल के पास हुआ जब चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी रोहित सैनी (33), अनूप सिंह (38), संदीप (35), निक्की जैन (33), विपिन सोनी (35) और राजू जैन (36) के रूप में हुई है।

Web Title: Hapur Road Accident Car driver lost control collided speeding truck Ghaziabad's Rohit Saini, Anoop Singh, Sandeep, Nikki Jain, Vipin Soni and Raju Jain died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे