हमीरपुरः महिला न्‍यायाधीश के साथ छेड़खानी करने का आरोपी वकील मोहम्‍मद हारून अरेस्ट, बार एसोसिएशन ने सदस्‍यता निरस्‍त की

By भाषा | Updated: August 23, 2022 17:01 IST2022-08-23T16:39:17+5:302022-08-23T17:01:02+5:30

उत्तर प्रदेशः वकील हारून पर आरोप है कि वह सुबह सैर पर निकली जज का पीछा करने के साथ-साथ उनके साथ छेड़खानी भी करता था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार था।

Hamirpur molesting woman judge Lawyer Mohammed Haroon Arrest accused bar association canceled membership | हमीरपुरः महिला न्‍यायाधीश के साथ छेड़खानी करने का आरोपी वकील मोहम्‍मद हारून अरेस्ट, बार एसोसिएशन ने सदस्‍यता निरस्‍त की

पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Highlightsफतेहपुर में होने की बात पता लगी थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।संगठन ने हारून की इस हरकत की निंदा करते हुए उसकी सदस्यता निरस्त कर दी है। 

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक महिला न्‍यायाधीश के साथ कथित छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने एक अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले में तैनात एक महिला जज से छेड़खानी के आरोपी वकील मोहम्‍मद हारून को सोमवार को फतेहपुर जिले में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि हारून पर आरोप है कि वह सुबह सैर पर निकली जज का पीछा करने के साथ-साथ उनके साथ छेड़खानी भी करता था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस को उसकी मौजूदगी फतेहपुर में होने की बात पता लगी थी, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि महिला जज से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारी के बाद जिला बार एसोसिएशन ने उसकी सदस्‍यता निरस्‍त कर दी है। एसोसिएशन के अध्‍यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि संगठन ने हारून की इस हरकत की निंदा करते हुए उसकी सदस्यता निरस्त कर दी है। 

Web Title: Hamirpur molesting woman judge Lawyer Mohammed Haroon Arrest accused bar association canceled membership

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे