Gwalior Shocker: दूसरी जाति के शख्स से प्रेम करने पर पिता बना कातिल, अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2024 10:57 IST2024-08-17T10:55:42+5:302024-08-17T10:57:47+5:30

Gwalior Shocker:पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के एक युवक के साथ रिश्ते को लेकर अपनी बेटी से झगड़े के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।

Gwalior Shocker Father kill his own 19 year daughter After Fight Over Relationship With Youth From Another Caste in Madhya Pradesh | Gwalior Shocker: दूसरी जाति के शख्स से प्रेम करने पर पिता बना कातिल, अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Gwalior Shocker: दूसरी जाति के शख्स से प्रेम करने पर पिता बना कातिल, अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Gwalior Shocker: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ही अपनी बेटी का हत्या बन गया। बताया जा रहा है कि बेटी के दूसरी जाति के युवक से संबंध रखने पर पिता नाराज था। परिवार को यह मंजूर नहीं था कि उकी बेटी दूसरे जाति के शख्स से प्रेम करें। यह गुस्सा इतना बढ़ा कि पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। शनिवार, 17 अगस्त को पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह वर्धमान ने कहा कि हत्या गिरवाई थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पिता और बेटी के बीच उसके संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान आरोपी ने उसका गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इसी साल जुलाई में राजस्थान से भी ऑनर किलिंग का ऐसा ही एक मामला सामने आया था। राजस्थान के झालावाड़ जिले में ऑनर किलिंग के एक मामले में एक 20 वर्षीय महिला की उसके पिता और भाई द्वारा अपहरण के बाद कथित तौर पर हत्या कर दी गई, पुलिस ने यह भी कहा कि उसका जला हुआ शरीर चिता से बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति की सूचना के बाद जब पुलिस सौरित गांव पहुंची, तब तक शरीर का लगभग "80 प्रतिशत" हिस्सा जल चुका था। पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उसकी दूसरी जाति के व्यक्ति से शादी करने पर आपत्ति जताई थी।

हरनवाड़ाशाहजी के डीएसपी जय प्रकाश अटल ने कहा, "यह झूठी शान के लिए हत्या का मामला है क्योंकि महिला के माता-पिता शिमला कुशवाह ने उसकी दूसरी जाति के रवींद्र भील से शादी करने पर आपत्ति जताई थी।" पुलिस ने कहा कि कुशवाह और भील ने एक साल पहले भागकर यूपी के गाजियाबाद में शादी कर ली।

Web Title: Gwalior Shocker Father kill his own 19 year daughter After Fight Over Relationship With Youth From Another Caste in Madhya Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे