गुवाहाटीः पूर्व प्रेमी ने 27 साल की मौसमी गोगोई को दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या की?, युवती को पता चला आरोपी शादीशुदा है तो दूरी बनानी शुरू कर दी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 21:45 IST2024-12-26T21:44:44+5:302024-12-26T21:45:39+5:30

Guwahati: असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि नाहोरोनी पथ गुवाहाटी में एक युवती को चाकू घोंपने की घटना के सिलसिले में हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। खुद को चाकू मार लिया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Guwahati Former lover stabbed 27 year old Moushumi Gogoi death broad daylight girl know accused married she started maintaining distance assam police | गुवाहाटीः पूर्व प्रेमी ने 27 साल की मौसमी गोगोई को दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या की?, युवती को पता चला आरोपी शादीशुदा है तो दूरी बनानी शुरू कर दी...

सांकेतिक फोटो

Highlightsगुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, मौत हो गई।विशेष अभियान समूह को तुरंत सक्रिय किया गया और हमलावर को पकड़ लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का अतीत में युवती के साथ प्रेम संबंध था।

Guwahati: असम के गुवाहाटी में एक युवती (27) की उसके पूर्व प्रेमी ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना हाटीगांव इलाके के नाहोरोनी पथ पर हुई। असम पुलिस के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत के मुताबिक, मौसमी गोगोई नामक युवती अपने किराये के मकान से किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उसके आवासीय परिसर के बाहर उस पर चाकू से कई बार वार कर दिया। महंत ने बताया कि युवती को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष अभियान समूह को तुरंत सक्रिय किया गया और हमलावर को पकड़ लिया गया। हमलावर ने खुद को भी चोट पहुंचा ली थी। उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।’’ एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी का अतीत में युवती के साथ प्रेम संबंध था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमलावर एक शादीशुदा व्यक्ति है और युवती को कुछ दिन पहले इस बारे में पता चला था। इसके बाद युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी, लेकिन वह प्रेम संबंध जारी रखना चाहता था।’’ अधिकारी ने कहा कि ठुकराए जाने के बाद आरोपी ने युवती को मारने का फैसला किया।

इस बीच, असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नाहोरोनी पथ गुवाहाटी में एक युवती को चाकू घोंपने की घटना के सिलसिले में हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। उसने खुद को चाकू मार लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

Web Title: Guwahati Former lover stabbed 27 year old Moushumi Gogoi death broad daylight girl know accused married she started maintaining distance assam police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे