आखिर क्यों जीवन से परेशान लोग?, 28 वर्षीय नर्स अपने 3 वर्षीय बेटे को कमर से बांधकर आवासीय सोसाइटी की 7वीं मंजिल से कूदी, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2025 22:08 IST2025-10-22T22:08:01+5:302025-10-22T22:08:46+5:30

Gurugram: पुलिस ने बताया कि महिला के भाई की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर 10ए थाने में मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।

Gurugram Why people upset life 28-year-old nurse tied her 3-year-old son her waist jumped 7th floor residential society dying | आखिर क्यों जीवन से परेशान लोग?, 28 वर्षीय नर्स अपने 3 वर्षीय बेटे को कमर से बांधकर आवासीय सोसाइटी की 7वीं मंजिल से कूदी, मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतका और उसके बेटे की पहचान शर्मिला एवं युवान के रूप में हुई है।तीन साल के बेटे युवान के साथ सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।शर्मिला को परेशान करते थे जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाली 28 वर्षीय नर्स अपने तीन वर्षीय बेटे को कमर से बांधकर एक आवासीय सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूद गई जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के भाई की शिकायत के बाद बुधवार को सेक्टर 10ए थाने में मृतका के पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतका और उसके बेटे की पहचान शर्मिला एवं युवान के रूप में हुई है।

महिला एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी, जबकि उसका पति रोहित गुरुग्राम की जिला अदालत के पास जूस की दुकान करता है। इसने बताया कि रोहित महेंद्रगढ़ जिले का है जबकि शर्मिला जिले के ही एक अन्य गांव की निवासी थी। दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी। वे वजीरपुर गांव के पास सिद्धार्थ एन्क्लेव में एक फ्लैट में रहते थे।

शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे और शर्मिला के माता-पिता ने कई बार उनसे बात करके मामले को सुलझाने की कोशिश की थी। मंगलवार को शर्मिला के परिवार वाले इस मामले पर बात करने आए थे। पुलिस के मुताबिक, माता-पिता के वापस जाने के बाद, शर्मिला ने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अपने तीन साल के बेटे युवान के साथ सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को सूचना दी। मृतका के भाई सुरेंद्र ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसका बहनोई और उसके परिवार के सदस्य दहेज के लिए शर्मिला को परेशान करते थे जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 10 ए थाने में रोहित और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। हम कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देंगे।’’

Web Title: Gurugram Why people upset life 28-year-old nurse tied her 3-year-old son her waist jumped 7th floor residential society dying

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे