गुरुग्राम: नौकरानी द्वारा कुत्ते को लिफ्ट में उठा-उठाकर पटकने का वीडियो हुआ वायरल, शिकायत के बाद ऐसे हुआ डॉगी का रेस्क्यू

By आजाद खान | Published: April 15, 2023 12:14 PM2023-04-15T12:14:23+5:302023-04-15T12:38:36+5:30

वायरल हो रहे इस क्लिप में यह देखा जा सकता है एक नौकरानी कितनी बेरहमी से एक कुत्ते को पटक रही है। नौकरानी को कुत्ते की पट्टी को पकड़ कर तीन से चार बार जमीन पर पटकते हुए देखा गया है।

Gurugram Video of maid lifting and throwing dog in lift went viral dog rescued after complaint | गुरुग्राम: नौकरानी द्वारा कुत्ते को लिफ्ट में उठा-उठाकर पटकने का वीडियो हुआ वायरल, शिकायत के बाद ऐसे हुआ डॉगी का रेस्क्यू

फोटो सोर्स: Twitter @thepetsgallore

Highlightsसोशल मीडिया पर एक कुत्ते की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक नौकरानी द्वारा कुत्ते को पटकते हुए देखा गया है। ऐसे में क्लिप के वायरल होने के बाद दोनों कुत्ते को बचाया गया है।

चंड़ीगढ़: गुरुग्राम की सोसाइटी के एक लिफ्ट में नौकरानी द्वारा एक कुत्ते को बुरी तरह से पटकते हुए देखा गया है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नौकरानी द्वारा कुत्ते को कई बार लिफ्ट में पटकते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद एक एनजीओ ने इसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है और दोनों कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है। 

मामला सामने आने के बाद नौकरानी ने दावा किया है कि कुत्ता उसे काट रहा था इसलिए वह उसके साथ ऐसा की है। हालांकि कुत्ते के मालिक ने अपने ही नौकरानी के इस हरकत को गलत बताया है और दोनों कुत्तों को एनजीओ के हवाले कर दिया है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक नौकारी लिफ्ट में घूसती है और उसके साथ दो कुत्ते होते है। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है, नौकरी एक कुत्ते की रस्सी को पकड़ती है और उसके जमीन पर पटकने लगती है। वीडियो में नौकरानी को कई बार पटकते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस पटखनी के बाद कुत्ते को कुछ चोंटे भी आई है। 

ऐसे में जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इस पर पशु कल्याण संगठन पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने तुरंत एक्शन लिया और पुलिस से शिकायत कर मालिक से इन कुत्तों को मुक्त कराया। इस घटना का वीडियो जारी करते हुए पीएफए ​​​​ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते को बार-बार पटकने का दिल दहला देने वाला वीडियो मिलने के बाद, हमारे कार्यालय ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की।"

शिकायत के बाद ऐसे बचाया गया डॉगी

पीएफए ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कुत्ते के मालिक तक पहुंचने की कोशिश की और कुत्तों के मालिक से उनको अपने रखने की बात कही। ऐसे में काफी बात के बाद मालिक ने कुत्तों को पीएफए को सौंप दिया और नौकरानी के इस हरकत को गलत ठहराया। उधर नौकरानी का यह दावा है कि कुत्ते ने उसे काटने की कोशिश की थी, इसलिए उसने उसके साथ ऐसा किया है। 

बता दें कि यह घटना सेक्टर 109 के सोसायटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए)की है जहां एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने विदेशी नस्ल के दो कुत्ते पाल रखे थे। पीएफए ने दोनों कुत्तों को अपने पास रखा है और घायल कुत्ते की जल्द रिकवर होने की संभावना जताई है। मामले में पीएफए ने अपने स्वयंसेवकों और बजघेरा के साथ गुड़गांव पुलिस स्टेशन का भी धन्यवाद किया है। 
 

Web Title: Gurugram Video of maid lifting and throwing dog in lift went viral dog rescued after complaint

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे