गुरुग्राम स्कूल मर्डरः 16 साल के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, CBI ने दाखिल की 1000 पेज की चार्जशीट

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 5, 2018 18:58 IST2018-02-05T18:56:39+5:302018-02-05T18:58:18+5:30

गौरतलब है कि सात वर्षीय पीड़ित का शव 8 सितंबर 2017 को विद्यालय के शौचालय में मिला था। उसका गला रेता हुआ था। 

Gurugram school murder: CBI files 1000 paper charge sheet in gurgaon court | गुरुग्राम स्कूल मर्डरः 16 साल के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, CBI ने दाखिल की 1000 पेज की चार्जशीट

गुरुग्राम स्कूल मर्डरः 16 साल के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, CBI ने दाखिल की 1000 पेज की चार्जशीट

गुरुग्राम के भोंडसी के एक प्राइवेट स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। गुरुग्राम के कोर्ट ने सोमवार को 16 वर्षीय आरोपी छात्र की जमानत याचिका खारिज करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ एक हजार पत्रों की चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह कुंडू की अदालत में दायर किया गया है। उनकी अदालत नाबालिग आरोपी को कथित तौर पर बच्चे की हत्या के लिए व्यस्क के तौर पर देख रही है। हालांकि चार्जशीट से जुड़ा अधिक विवरण अभी सामने नहीं आया है। 

सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि अभी जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि आगे और भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी, जिसमें गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई लापरवाही का भी खुलासा किया जाएगा। इस केस को देख रहे  अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल के मुताबिक चार्जशीट फाइल हो गई है और अभी तक 50 गवाह बनाए गए हैं।



बता दें कि कोर्ट ने ये निर्देश जारी किए थे कि घटना के संबंध में जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक नीचे दिए गए उक्त नाम ही लिए जाएंगे। सात वर्षीय पीड़ित का नाम प्रिंस लिया जाएगा। नाबालिग आरोपी का नाम भोलू और स्कूल का नाम विद्यालय लिखने या बोलने को कहा था।  गौरतलब है कि सात वर्षीय पीड़ित का शव 8 सितंबर 2017 को विद्यालय के शौचालय में मिला था। उसका गला रेता हुआ था। 

Web Title: Gurugram school murder: CBI files 1000 paper charge sheet in gurgaon court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे