गुरुग्राम पुलिस ने स्पा सेंटर में नाम पर देह व्यापार चलाने के आरोप में नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन नव महिलाओं में से चार महिलाएं थाईलैंड की है। पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं स्पा में मसाज देने के नाम पर देह-व्यापार में शामिल थीं और एमजी रोड पर स्थित एमजीएफ मेगासिटी मॉल के नेचर स्पा में काम करती थीं। यह मॉल साइबर सिटी के सेक्टर-29 में है।
गुरुग्राम के सेक्टर-29 पुलिस थाने को काफी दिनों से देह व्यापार के धंधे की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें भी इस मामले का शक हुआ। इसके बाद छापेमारी का फैसला लिया गया है।हालांकि छापेमारी से पहले नकली ग्राहक भेज पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे के बारे में पूरी जानकारी ले ली। पुलिस के सुत्र ने बताया कि वहां धड़ेले से जिस्मफरोशी का धंधा होता है।
पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में नव महिलाए थी। जिसमें चार महिलाए थाईलैंड की थी, जिनके पास वीजा भी नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि गुरुग्राम में जिस्मफरोशी का धंधा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।