क्राइम कैपिटल बना गुड़गांव, सीएनजी पंप पर एक साथ तीन लोगों की हत्या से कांप उठा शहर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 1, 2022 04:42 PM2022-03-01T16:42:12+5:302022-03-01T16:45:58+5:30

गुड़गांव में एक सीएनजी पंप पर तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना को मिलाकर बीते तीन दिनों में गुड़गांव में कुल पांच लोगों की हत्या हो गई है। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने सेक्टर 31 के सीएनजी पंप पर जुर्म को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था।

Gurgaon became the crime capital, the city shivered after killing three people at the CNG pump | क्राइम कैपिटल बना गुड़गांव, सीएनजी पंप पर एक साथ तीन लोगों की हत्या से कांप उठा शहर

क्राइम कैपिटल बना गुड़गांव, सीएनजी पंप पर एक साथ तीन लोगों की हत्या से कांप उठा शहर

Highlightsपुलिस को जांच में सीएनजी पंप में रखे कैश सुरक्षित मिले हैंहत्यारे इलाके को अच्छी तरह से जानते थे और यह जुर्म किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता हैतीन लोगों की हत्या से पूरे गुड़गांव में सनसनी है, पुलिस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है

गुड़गांव: दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के एक सीएनजी पंप पर तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना को मिलाकर बीते तीन दिनों में गुड़गांव में कुल पांच लोगों की हत्या हो गई है।

सोमवार की घटना के बारे में गुड़गांव पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने सेक्टर 31 के सीएनजी पंप पर जुर्म को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था। पुलिस को जांच में पंप के कैश सुरक्षित मिले। जिससे मालूम होता है कि हत्यारे इलाके को अच्छी तरह से जानते थे और यह जुर्म किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि कल तड़के करीब तीन बजे एक शख्स चाकू की वार से घायल होकर सीएनजी पंप के बगल में गिरा पड़ा था। सूचना के बाद जब पुलिस सीएनजी पंप पर पहुंची तो उन्हें पंप के कमरे में दो और शव मिले। दीवार पर खून के छींटे पड़े थे। दोनों लाश पर चोट के गंभीर निशान थे, जिससे पता चल रहा था कि हत्यारों ने शरीर पर कई बार चाकू से वार किया था।

घटना की सूचना मिलते ही गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मारे गये तीनों लोगों की पहचान सीएनजी पंप के मैनेजर पुष्पेंद्र, ऑपरेटर भूपेंद्र कुमार और भराव नरेश कुमार के तौर पर हुई है।

इस मामले में मृतक भूपेंद्र कुमार के भाई ने कहा कि उन्हें सुबह-सुबह फोन आया कि पंप पर उनके भाई की किसी ने हत्या कर दी है। जिसके बाद वो फौरन सीएनजी पंप पर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाई को मृत पाया। उन्होंने कहा, "पुलिस हमें कुछ नहीं बता रही है, हमें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ"।  

तीहरे हत्या के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजेंद्र विज ने कहा, "हमने वारदात के बाद पेट्रोल पंप मालिक से बात की है, वहां कैश की कोई लूट नहीं हुई है। हम हत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रहे हैं।"

मालूम हो कि सोमवार के इस तीहरे हत्याकांड से पहले गुड़गांव के पटौदी इलाके में दिनदहाड़े दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उस मामले में भी पुलिस अभी जांच कर रही है और कातिल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। 

Web Title: Gurgaon became the crime capital, the city shivered after killing three people at the CNG pump

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे