गुनाः 10वीं में फेल, अब तो पिताजी डांटेगे और घर से निकाल देंगे, 15 वर्षीय पुत्र ने कुल्हाड़ी से वारकर पिता को मार डाला, पुलिस हैरान

By भाषा | Updated: April 6, 2022 22:32 IST2022-04-06T22:30:42+5:302022-04-06T22:32:18+5:30

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। कस्बा जामनेर में किशोर ने दो और तीन अप्रैल की मध्यरात्रि में घर पर सो रहे पिताजी दुलीचंद्र अहिरवार पर कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला।

Guna 15 year old son killed his father with an axe Failed 10th now father scold and throw out house police shocked | गुनाः 10वीं में फेल, अब तो पिताजी डांटेगे और घर से निकाल देंगे, 15 वर्षीय पुत्र ने कुल्हाड़ी से वारकर पिता को मार डाला, पुलिस हैरान

किशोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता उसे पढ़ाई न करने की बात पर डांटा करते थे।

Highlightsमामले में अपने पड़ोसी को फंसाने का असफल प्रयास भी किया।मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया।कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिताजी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

गुनाः मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 वर्षीय एक किशोर ने कथित रूप से कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिताजी की हत्या कर दी। उसे डर था कि यदि वह इस साल 10वीं में फेल हुआ, तो उसके पिताजी उसे डांटेगे और घर से निकाल देंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी है।

गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि कस्बा जामनेर में इस किशोर ने दो और तीन अप्रैल की मध्यरात्रि में घर पर सो रहे पिताजी दुलीचंद्र अहिरवार पर कुल्हाड़ी से वारकर उन्हें मार डाला और इस मामले में अपने पड़ोसी को फंसाने का असफल प्रयास भी किया।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस का इस किशोर पर ही अपने पिताजी का कत्ल करने का शुरू से ही संदेह था और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने कुल्हाड़ी से वारकर अपने पिताजी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि इस किशोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके पिता उसे पढ़ाई न करने की बात पर डांटा करते थे।

किशोर के अनुसार कुछ दिन पहले उसके पापा ने उससे कहा था कि यदि वह दसवीं की परीक्षा में फेल हो गया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल देंगे। आरोपी के अनुसार इस डर से उसने रात्रि में मौका पाकर अपने पिताजी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। 

Web Title: Guna 15 year old son killed his father with an axe Failed 10th now father scold and throw out house police shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे