गुजरात: पत्नी पर 'एग्स' बेचने का डालता था दबाव, मना करने पर दी ये सजा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 8, 2018 09:01 AM2018-08-08T09:01:50+5:302018-08-08T10:11:16+5:30

 गुजरात के अहमदाबाद से एक विचित्र घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने पति पर एग्स बेचने का दवाब डालने की बात कही है।

gujrat: talak domestic violence wife husband sperm in ahmedabad | गुजरात: पत्नी पर 'एग्स' बेचने का डालता था दबाव, मना करने पर दी ये सजा

गुजरात: पत्नी पर 'एग्स' बेचने का डालता था दबाव, मना करने पर दी ये सजा

अहमदाबाद, 8 अगस्त:  गुजरात के अहमदाबाद से एक विचित्र घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने पति पर एग्स बेचने का दवाब डालने की बात कही है। इतना ही नहीं जब महिला ने ऐसा करने इंनकार कर दिया तो उसने जबरन उससे तलाक के पेपर्स पर हस्ताक्षर भी करवाए।

फिलहाल पीड़ित हिला ने इस मामले में अहमदाबाद के सरखेज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। खबर के अनुसार ओमाने से पली बढ़ी से महिला 2010 से परिवार के साथ अहमदाबाद रह रही है। महिला ने पुलिस को बताया है कि परिवार वालों ने उसकी शादी अफजल खान पठान के साथ करावाई थी, लेकिन अफजल बेरोजगार था। 

ऐसे में वह उसकी मां के यहां से पैसे लाने का दवाब डालता था। महिला के मुताबिक जब तक मां जिंदा रहीं घर चलाने के पैसे देती रहीं। लेकिन अब मां की मौत के बाद उसका पति भाई से पैसे मांगने के लिए दबाव बनाने लगा, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद वह महिला को जबरदस्ती अलग-अलग शहर ले जा कर उसके एग्स को बेचा गया। पति इस चीज से पैसे कमाने का आदी हो गया।

 ऐसे में महिला की तबियत खराब होने के कारण जब उसने एग्स बेचने से मना किया तो उससे मारपीट की। इतना ही नहीं महिला ने बताया है कि अफजल ने उसे जबरन तलाक के कागज पर दस्तखत करवाए। इन दोनों के दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है, महिला के बयान के आधार पर केस भी  दर्ज कर लिया गया है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: gujrat: talak domestic violence wife husband sperm in ahmedabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात