गुजरात: सेना की जासूसी के आरोप में 4 गिरफ्तार, पाकिस्तान से मिलता था पैसा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 8, 2020 12:33 PM2020-03-08T12:33:49+5:302020-03-08T12:33:49+5:30

आरोपियों के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि नलिया एयरबेस की जानकारी, तस्वीरें पाकिस्तान भेजने की एवज में इन्हें हवाला के जरिये पैसे मिले।

Gujarat: 4 people arrested for army spy, money used to get from Pakistan | गुजरात: सेना की जासूसी के आरोप में 4 गिरफ्तार, पाकिस्तान से मिलता था पैसा 

जासूसी के आरोप में 4 गिरफ्तार

Highlightsपुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहे थे।इससे पहले कश्मीर में हन्नी ट्रैप के मामले में एक युवक शनिवार को गिरफ्तार हुआ था।

गुजरात के कच्छ में पुलिस ने सेना के ठिकानों की जासूसी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों पर नलिया एयरबेस की जानकारी, तस्वीरें पाकिस्तान भेजने का आरोप है। गिरफ्तार चारों आरोपियों की उम्र 17-21 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

नेशनल हेराल्ड के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि नलिया एयरबेस की जानकारी, तस्वीरें पाकिस्तान भेजने की एवज में इन्हें हवाला के जरिये पैसे मिले। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहे थे।

इससे पहले कश्मीर में हन्नी ट्रैप के मामले में एक युवक शनिवार को गिरफ्तार हुआ था। इससे साफ हुई कश्मीर में आतंकी के उखड़ते पांवों के कारण अब पाक सेना की जासूसी संस्था आईएसआई ने जम्मू संभाग में अपने कदम तेजी से फैलाने आरंभ किए हैं। नतीजतन दो माह के अंतराल में जम्मू में एक और युवक को हनी ट्रैप में फंसा कर उससे जासूसी करवाई जाती रही है। जनवरी में भी एक सीमावर्ती गांव के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था।

ताजा मामले में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े युवक पंकज सिंह के सोशल साइट अकाउंट से पता चला है कि वह हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। आईएसआई की महिला एजेंट ने उससे सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और बाद में व्हाट्सअप के जरिए पंकज से बातचीत करने लगी। महिला एजेंट ने उसे खुफिया जानकारी भेजने के एवज में रुपये लेने के लिए तैयार किया था। पंकज से पहले दोस्ती की गई, उसे फिर से विश्वास दिलाया गया कि नेशनल न्यूज चौनल में उसकी नौकरी पक्की कर दी गई है। पंकज से इसके लिए पुलों व नालों की फोटो और वीडियो बनाने के लिए कहा गया। पंकज उसकी बातों में फंसता गया और फोटो और वीडियो बनाकर जाने-अनजाने में सीमा पार भेजता रहा।

सूत्रों के अनुसार, पंकज शर्मा नरवाल मंडी की एक आढ़त में काम करता है। माना जा रहा है कि वह मंडी में कश्मीर से आने जाने वाले ट्रकों से इधर-उधर होने वाले ओजी वर्करों से भी इसका संबंध हो सकता है। वह सांबा जिले के तरोर का रहने वाला है। पूछताछ में पंकज ने कबूल किया है कि वह पिछले कुछ सालों से पाकिस्तानी एजेंट के रूप में काम कर रहा था। कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजता था। वह हाईवे के पुलों और कई अन्य तरह की जानकारियां भी भेज चुका है। उसके एवज में पैसे मिलते थे।

इससे पहले इसी साल जनवरी के पहले हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया के गांव पोवल के एक युवक को पुलिस ने पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने की आशंका में गिरफ्तार किया था। वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे एजेंट के संपर्क में था और उन्हें सुरक्षा बलों के शिविरों व मौजूदगी की जानकारी देता था। सोशल मीडिया के जरिए शकीला नामक एक युवती ने उससे संपर्क किया था।

युवती ने खुद को पंजाब के पटियाला की रहने वाली बताया था। युवक उस युवती के झांसे में आ गया। फेसबुक के बाद वह वाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे थे और अपने क्षेत्र की जानकारी देता था।

आरोप है कि युवक आईएसआई की महिला एजेंट के साथ सोशल साइट के माध्यम से संपर्क में आया और उसने कई अहम जानकारियां उसके साथ साझा कर डाली। मामला संगीन है और सुरक्षा परिदृश्य गंभीर भी है। यह पहला मामला नहीं है जब देश का युवा पाक की ‘हसीन चाल’ में फंसा हो। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आए हैं और पाक की साजिश का राज भी फाश हुआ है।

Web Title: Gujarat: 4 people arrested for army spy, money used to get from Pakistan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे