ग्रेटर नोएडा में रागिनी गायिका की गोली मारकर हत्या, अगस्त 2019 में भी हुआ था जानलेवा हमला
By पल्लवी कुमारी | Updated: October 2, 2019 09:37 IST2019-10-02T09:37:39+5:302019-10-02T09:37:39+5:30
गौतम बौद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक रागिनी गायिका सुषमा रात साढ़े आठ बजे बुलंदशहर से एक कार्यक्रम करके लौट रही थी। तभी उसकी गोली मारकर हत्या की गई।

ग्रेटर नोएडा में रागिनी गायिका की गोली मारकर हत्या, अगस्त 2019 में भी हुआ था जानलेवा हमला
दिल्ली से एनसीआर ग्रेटर नोएडा में मंगलवार (एक अक्टूबर) रात 25 वर्षीय रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रात साढ़े आठ बजे के करीब बाइक सवार दो बदमाशों ने मित्रा सोसाइटी में गायक सुषमा पर फायरिंग की। जिसके बाद मौके पर ही सुषमा की मौत हो गई।
गौतम बौद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक रागिनी गायिका सुषमा रात साढ़े आठ बजे बुलंदशहर से एक कार्यक्रम करके लौट रही थी। तभी उसकी गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस के मुताबिक सुषमा को चार गोलियां लगी थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की हाथ नहीं लगी है।
पुलिस के मुताबिक सुषमा ग्रेटर नोएडा एक फ्लैट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रहती थी। सुषमा को अपने पति से साल 2014 में तलाक हो गया था। पुलिस के अनुसार सुषमा पर इस साल 19 अगस्त को भी जानलेवा हमला हुआ था। 19 अगस्त का हुआ हमला भी बुलंदशहर के मेहसाणा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान ही हुआ था, जब वह अपना प्रोगाम करने गई थीं।
पुलिस के मुताबिक इस केस का एफआईआर वहां के स्थानीय कोर्ट में दर्ज है। नोएडा पुलिस ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि वह जल्द दी केस को सुलझा लेंगे।
