ग्रेटर नोएडाः लूट के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन घायल

By भाषा | Published: August 30, 2019 11:25 AM2019-08-30T11:25:18+5:302019-08-30T11:31:10+5:30

पुलिस ने दादरी बाईपास रोड के पास एक कार को रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

Greater Noida: rogues roaming with intent to rob, three injured in encounter with police | ग्रेटर नोएडाः लूट के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन घायल

ग्रेटर नोएडाः लूट के इरादे से घूम रहे थे बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन घायल

ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने घायलों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार कुछ लुटेरे ग्रेटर नोएडा में लूट करने के इरादे से घूम रहे हैं। पुलिस ने दादरी बाईपास रोड के पास एक कार को रुकने का इशारा किया, तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें बदमाश रोहित और संजय गंगू घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उनके दो साथी राहुल और रविंदर मौके से भाग गए लेकिन उनकी तलाश में लगी दादरी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ में राहुल घायल हो गया और रविंदर को भी पुलिस ने पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि दोनों थानों की टीम ने कुल चार बदमाशों को पकड़ा है, जिनमें से रोहित, संजय और राहुल को गोली लगी है। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी तमंचे, एक कार, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि रोहित जनपद बुलंदशहर का गैंगेस्टर है। उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं, जबकि संजय के खिलाफ पांच, राहुल के खिलाफ चार तथा रविंदर के खिलाफ भी चार मामले जनपद बुलंदशहर और गौतम बुध नगर में दर्ज है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने गौतम बुध नगर और बुलंदशहर में लूटपाट की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

English summary :
Police Superintendent (Rural area) Rannvijay Singh said that on Thursday night, police station Badlapur received information that some robbers in the car were going towards Greater Noida with the intention of robbing.


Web Title: Greater Noida: rogues roaming with intent to rob, three injured in encounter with police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे