ग्रेटर नोएडा बैंक लूटकांड: दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बदमाशों के पैर में पुलिस ने मारी, पढ़ें एनकाउंटर की पूरी कहानी

By भाषा | Published: October 22, 2020 12:36 PM2020-10-22T12:36:03+5:302020-10-22T12:36:03+5:30

ग्रेटर नोएडा में एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है।

Greater Noida Bank robbery: Two accused arrested during separate encounter with UP police | ग्रेटर नोएडा बैंक लूटकांड: दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बदमाशों के पैर में पुलिस ने मारी, पढ़ें एनकाउंटर की पूरी कहानी

ग्रेटर नोएडा में दो बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsग्रेटर नोएडा में इंडियन बैंक की शाखा में हुई लूट की वारदात में शामिल बदमाश गिरफ्तारएक लाख एक हजार रुपये नगद, 58 हजार रुपये के नकली नोट, देसी तमंचा बदमाशों के पास से बरामद

ग्रेटर नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र में छह अक्टूबर को इंडियन बैंक की शाखा में हुई लूट की वारदात में कथित तौर पर शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात दो अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है।

इनके पास से पुलिस ने बैंक से लूटी गई रकम, नकली नोट अवैध हथियार आदि बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीटा- दो थाने की पुलिस बुधवार की रात को सिग्मा गोल चक्कर के पास जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए, जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश की।

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित नामक बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसका साथी मौके से भाग गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे पुलिस को एटीएस गोल चक्कर के पास फरार बदमाश दिखाई दिया।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस पार्टी गोली चला दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो कथित तौर पर बैंक लूट में शामिल अनुज कुमार दुबे के पैर में लगी।

एक लाख नकद समेत हथियार बरामद

वह नोएडा के सेक्टर-45 में रहता है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अमित के पास से बैंक से लूटी गई रकम में से एक लाख एक हजार रुपये नगद, 58 हजार रुपये के नकली नोट, देसी तमंचा, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि अनुज के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 41,430 रुपये नकद तथा 20,000 मूल्य के नकली नोट बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उक्त बदमाश ने लूटी गई रकम में से 40 हजार रुपये सेक्टर-18 के एक बैंक में जमा कराया है, जिसे पुलिस फ्रीज कर रही है। गौरतलब है कि छह अक्टूबर को यथार्थ अस्पताल के पास पी-2 सेक्टर में स्थित इंडियन बैंक की शाखा से हथियारबंद चार बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लाख 90 हजार रुपए लूट लिए थे। 

Web Title: Greater Noida Bank robbery: Two accused arrested during separate encounter with UP police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे