Gorakhpur News: बहन की शादी में पिता खर्च कर रहे थे 5 लाख, भाई को था ना गवारा, गला घोंटकर बोरे में भरकर फेंका

By अंजली चौहान | Updated: October 30, 2025 15:15 IST2025-10-30T15:14:42+5:302025-10-30T15:15:43+5:30

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गाँव में एक युवक ने 5 लाख रुपये बचाने के लिए अपनी ही बहन नीलम की बेरहमी से हत्या कर दी।

Gorakhpur Father was spending 5 lakh rupees on sister wedding brother was not willing strangled her and threw her in sack | Gorakhpur News: बहन की शादी में पिता खर्च कर रहे थे 5 लाख, भाई को था ना गवारा, गला घोंटकर बोरे में भरकर फेंका

Gorakhpur News: बहन की शादी में पिता खर्च कर रहे थे 5 लाख, भाई को था ना गवारा, गला घोंटकर बोरे में भरकर फेंका

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी के होश उड़ा दिए हैं जिसमें गोरखपुर में एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने अपनी बहन की शादी में खर्च होने वाले 5 लाख रुपये बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी। बाद में मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई। पता चला है कि आरोपी ने पहले अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या की, फिर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।

बाद में, उसने उसके शव को एक बोरे में भरकर बाइक पर लादा और लगभग 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर जिले में फेंक दिया।

घटना का पता चलने के बाद, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि आरोपी, राम आशीष निषाद के पिता चिंकू निषाद को फोर-लेन परियोजना के तहत मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये मिले थे। आरोपी ने 5 लाख रुपये का हिस्सा मांगा था, लेकिन उसके पिता यह पैसा अपनी बेटी की शादी में खर्च करना चाहते थे।

इससे गुस्साए निषाद ने 27 अक्टूबर को घर जाकर अपनी बहन की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने अपनी बहन की हत्या की, तब परिवार के बाकी सदस्य छठ पूजा के लिए बाहर गए हुए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Web Title: Gorakhpur Father was spending 5 lakh rupees on sister wedding brother was not willing strangled her and threw her in sack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे