पटनाः बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के दयाराम मठिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमी के द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका और उसकी मां ने लड़के के दरवाजे पर जाकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक मां-बेटी की पहचान बेतिया जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र के मलाही गांव की मीरा देवी और उनकी पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बेतिया जिले के ठकरहा थाना क्षेत्र के मलाही गांव की काजल कुमारी का गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के दयाराम मठिया गांव के सूरज मिश्रा के साथ कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बाद में लड़के ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पहले तो लड़का शादी के लिए राजी हो गया और बाद में टाल मटोल करने लगा।
लड़के के द्वारा बार-बार शादी से इनकार किए से आहत होने के बाद लड़की और उसकी मां बेतिया से गोपालगंज पहुंचे और लड़के के दरवाजे पर जाकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। पूरे मामले पर गोपालगंज के सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि लड़का और लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़का शादी से इंकार कर रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर मां बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।