भाभी के साथ अवैध संबंध, पति ने पत्नी को तलवार से काट कर शव को कई टुकड़े में कर फेंका, घर छोड़कर सभी फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: February 26, 2022 17:24 IST2022-02-26T17:23:55+5:302022-02-26T17:24:44+5:30

फुलवरिया थाना क्षेत्र की संजू देवी की शादी मीरगंज के कासी समइल गांव में विजय गोंड के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. इसके बाद भी उसके पति का अवैध संबंध उसके भाभी से था, जिसका विरोध अक्सर संजू किया करती थी.

Gopalganj Illegal relationship bhabhi devar husband cut his wife with sword and threw body several pieces leave house absconding | भाभी के साथ अवैध संबंध, पति ने पत्नी को तलवार से काट कर शव को कई टुकड़े में कर फेंका, घर छोड़कर सभी फरार

नाराज होकर संजू अपनी मायके चली गई थी. वहीं, पति के द्वारा बुलाये जाने के बाद 25 फरवरी को संजू अपनी मायके से ससुराल आई.

Highlightsघटना की जानकारी पुलिस को मृतका के मायके वालों ने फोन कर दी.पति अपनी भाभी के बारे में एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करता था.आए दिन पत्नी संजू के साथ मारपीट करता था.

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी से अवैध संबंध के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके साथ ही हत्यारा ने सबूत मिटाने के लिए पत्नी के शव को धारदार हथियार से कई टुकडे़ कर फेंक दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मृतका के मायके वालों ने फोन कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र की संजू देवी की शादी मीरगंज के कासी समइल गांव में विजय गोंड के साथ हुई थी. मृतका के दो बच्चे भी हैं. इसके बाद भी उसके पति का अवैध संबंध उसके भाभी से था, जिसका विरोध अक्सर संजू किया करती थी.

लेकिन पति अपनी भाभी के बारे में एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करता था. जिसके चलते आए दिन पत्नी संजू के साथ मारपीट करता था. इसी से नाराज होकर संजू अपनी मायके चली गई थी. वहीं, पति के द्वारा बुलाये जाने के बाद 25 फरवरी को संजू अपनी मायके से ससुराल आई. उसी रात में चापाकल के पास पानी लाने गई संजू देवी को पति ने तलवार से काट दिया.

शरीर को कई टुकडों में करने के बाद आरोपी ने भाभी के साथ मिलकर शव को छिपाने की कोशिश की. तब तक मायके वालों को इसकी सूचना मिल गई. मायके वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो आंगन खून से लथपथ था.

जबकि आरोपी और उसकी भाभी समेत पूरे परिवार वाले घर छोडकर फरार हो चुके थे. अब पुलिस ने इस मामले में मृतका के मायकेवालों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Web Title: Gopalganj Illegal relationship bhabhi devar husband cut his wife with sword and threw body several pieces leave house absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे