'झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं', पटना में FIR दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2020 15:41 IST2020-05-30T15:41:32+5:302020-05-30T15:41:32+5:30

गोपालगंज में हुए तीहरे हत्याकांड में जदयू विधायक का नाम आने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर विधायक की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहे थे. इसी सिलसिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. उसके बाद राबडी आवास के बाहर खूब हो हल्ला हुआ.

Gopalganj case: Tejashwi Yadav wrote a letter to CM Nitish Kumar after registering an FIR in Patna | 'झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बड़े भ्रम में जी रहे हैं', पटना में FIR दर्ज होने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अपराधिक घटनाक्रम पर घृणित राजनीति का एजेंडा तय कर रहे थे.

Highlightsतेजस्वी यादव ने एकबार फिर से नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.पटना पुलिस के कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर चुनौती दी है. 

पटना: बिहार में गोपालगंज कूच को लेकर कल पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के द्वारा किये गये सियासी ड्रामे के बाद पुलिस के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद तेजस्वी यादव ने एकबार फिर से नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना पुलिस के कार्रवाई के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला खत लिखकर चुनौती दी है. 

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है कि 'अगर आपको लगता है कि आप मेरे और पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर हमें डरा सकते हैं तो आप बहुत बडे भ्रम में जी रहे हैं. जब तक आपका पसंदीदा अपराधी और आतंकी प्रवृति का विधायक गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हम आराम नहीं करेंगे और नरसंहार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे. आप क्या चाहते है सत्ताधारी गुंडे ऐसे ही गरीबों का कत्लेआम करते रहे और हम चुप बैठे रहें? हम भाजपा के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार को बिहार में अराजकता नहीं.' 

यहां बता दें कि गोपालगंज में हुए तीहरे हत्याकांड में जदयू विधायक का नाम आने के बाद से ही तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर विधायक की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रहे थे. इसी सिलसिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ गोपालगंज जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे. लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. उसके बाद राबडी आवास के बाहर खूब हो हल्ला हुआ. विधायकों का राबडी आवास पर जुटान हुआ. जिसको लेकर सचिवालय थाना में लॉकडाउन उलंघ्न का मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, अब मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले मंत्री नीरज कुमार ने कहा था लॉकडाउन में जो तेजस्वी ने किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके बाद नीरज कुमार ने कविता के सहारे तेजस्वी यादव पर अटैक कर कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार, भ्रष्टाचार का दाग लगा पटियाला कोर्ट में दंडवत रहे फिर भी अकड कायम है. तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अपराधिक घटनाक्रम पर घृणित राजनीति का एजेंडा तय कर रहे थे. राजद के राजनीतिक बारात के मडवे में भ्रष्टाचारी, अपराधी, गुंडा, रेप के आरोपी और सजायफ्ता तो आपके राजनीतिक सहवाला रहे हैं. विनम्रता से बिप्रसे के अधिकारी कल राबडी आवास के बाहर तेजस्वी को लॉकडाउन का पाठ पढ़ा रहे थे. लेकिन आपके बड़े भाई ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसके घर में दो दो पूर्व मुख्यमंत्री हो भले ही सजायाफ्ता हो इतना भी विधायिका का ज्ञान नहीं दिया है कि कानून तोडने के लिए कानून का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

Web Title: Gopalganj case: Tejashwi Yadav wrote a letter to CM Nitish Kumar after registering an FIR in Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे