Gonda mother: नवरात्र में मां का ऐसा रूप?, 8 माह की बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मारा, मासूम ने क्या किया था गुनाह!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2024 12:59 IST2024-10-04T12:58:10+5:302024-10-04T12:59:00+5:30
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि परसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभईपुर (मेहरबान पुरवा) में पिछले शनिवार की रात से लापता बताई जा रही आठ माह की बच्ची शगुन का शव गत सोमवार को उसके घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में पाया गया था।

सांकेतिक फोटो
गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने आठ माह की एक बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभईपुर (मेहरबान पुरवा) में पिछले शनिवार की रात से लापता बताई जा रही आठ माह की बच्ची शगुन का शव गत सोमवार को उसके घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में पाया गया था। इस मामले में बच्ची की मां जगमती को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डालने का जुर्म कुबूल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि जगमती ने बच्ची के लापता होने पर बताया था कि कोई जंगली जानवर घर में घुसकर उसकी बेटी को उठा ले गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जगमती के बयानों पर संदेह हो रहा था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सारी वारदात बयां कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जगमती ने बताया कि उसका पति माता फेर मुंबई में रहकर नौकरी करता है जिससे उसका बेटी को लेकर अक्सर विवाद होता था। जगमती ने बताया कि बेटी शगुन के जन्म के समय भी माता फेर घर नहीं आया था और घटना की रात में भी फोन पर उसकी उससे कई बार बहस हुई थी।
जगमती ने बताया कि इसके बाद उसने गुस्से में शगुन को घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में फेंक दिया और सुबह घर के लोगों को सूचना दी कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां जगमती को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
दिल्ली में चाकू घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, दूसरा घायल
पश्चिमी दिल्ली में विवाद के बाद कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया जिससे 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोती नगर पुलिस थाने में बुधवार रात शादीपुर फ्लाइओवर के नीचे ट्रेन की पटरियों के पास चाकू घोंपने के संबंध में सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने नफीस (23) को घायल अवस्था में पाया, और शाहनवाज बेहोश था। उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हत्या का एक मामला दर्ज कर सूत्रों के बताए गए ब्यौरे के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शाहनवाज और नफीस रेलवे लाइन के पास स्कूटर पर थे और रेलवे लाइन पर बैठे कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई, जिसके बाद चाकू घोंपने की घटना हुई।’’