गोंडा में समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बड़ा तनाव, पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 11, 2022 11:34 AM2022-10-11T11:34:42+5:302022-10-11T11:45:13+5:30

आपको बता दें कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले रिक्की मोदनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके घर पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Gonda man rikki modanwal posted objectionable post against particular community 25 people arrested up police | गोंडा में समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बड़ा तनाव, पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsयूपी के गोंडा में समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर जमकर हंगामा हुआ है। इसके विरोध में आरोपी के घर में हजारों लोगों ने हमला बोला है। इसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर कस्बे में सोमवार को सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के विरुद्ध पोस्ट साझा करने को लेकर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने अब तक दोनों पक्षों के करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आकाश तोमर ने मंगलवार को बताया कि जिले के खरगूपुर के चौक बाजार में खाने-पीने की दुकान चलाने वाले रिक्की मोदनवाल ने सम्प्रदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। 

इससे नाराज होकर दूसरे संप्रदाय के सैकड़ों लोगों ने सोमवार देर रात रिक्की के घर पर हमला बोल दिया था। एसपी के मुताबिक, इन लोगों ने नारेबाजी की और पथराव किया है। 

पुलिस ने हालात को काबू में किया

सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे खरगूपुर के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने किसी तरह लोगों को खदेड़कर स्थिति पर नियंत्रण किया है। उन्होंने बताया कि इस बीच कस्बे में दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ने लगा। 

जिला मुख्यालय पर सूचना मिलते ही सदर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विनोद कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर, लक्ष्मी कांत गौतम भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश किया लेकिन लोग उपद्रव पर आमादा रहे। इसके बाद अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 

आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले रिक्की मोदनवाल समेत 24 लोग हुए है गिरफ्तार

तोमर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले रिक्की मोदनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके घर पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में पूरी तरह से शांति बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। 

Web Title: Gonda man rikki modanwal posted objectionable post against particular community 25 people arrested up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे