Goa: ब्रिटेन की गृह मंत्री के भारतीय संपत्तियों पर हुआ अवैध कब्जा, अज्ञात लोगों ने 2 प्रॉपर्टीज पर जताया मालिकाना हक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2022 14:46 IST2022-09-10T14:45:50+5:302022-09-10T14:46:21+5:30

इस मामले में ब्रिटेन की गृह मंत्री के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह और गोवा के एनआरआई आयुक्तालय को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी है।

goa Illegal encroachment on 2 Indian properties UK Home Minister Suella Braverman father christy fernandez | Goa: ब्रिटेन की गृह मंत्री के भारतीय संपत्तियों पर हुआ अवैध कब्जा, अज्ञात लोगों ने 2 प्रॉपर्टीज पर जताया मालिकाना हक

फोटो सोर्स: UK Home Minister Suella Braverman Facebook Page

पणजी: ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि नॉर्थ गोवा में उनकी दो पैतृक सम्पत्तियों पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है और विशेष जांच दल ने पड़ताल शुरू कर दी है। 

सुएला ब्रेवरमैन के पिता ने क्या शिकायत की है

आपको बता दें कि ब्रेवरमैन भारतीय मूल की बैरिस्टर हैं और उन्हें ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस हफ्ते की शुरुआत में देश की नई गृह मंत्री नियुक्त किया है। ऐसे में ब्रेवरमैन के पिता क्रिस्टी फर्नांडीज ने शिकायत की है कि आसगांव में कुल 13,900 वर्ग मीटर की उनकी दो सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। 

पुलिस अधीक्षक (एसआईटी) निधि वासन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर, एसआईटी ने प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

अज्ञात लोगों ने पावर ऑफ एटार्नी को अपने नाम पर करा लिया है

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आसगांव गांव में पावर ऑफ एटार्नी के जरिए फर्नांडीज और उनके परिवार की संपत्ति को अपने नाम पर कराने के कागजात जमा कराए थे। 
 

Web Title: goa Illegal encroachment on 2 Indian properties UK Home Minister Suella Braverman father christy fernandez

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम