सोनाली फोगाट मर्डर केस में हुई चौथी गिरफ्तारी, गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक को हिरासत में लिया, बाथरूम से बरामद की ड्रग्स

By शिवेंद्र राय | Published: August 27, 2022 11:28 AM2022-08-27T11:28:25+5:302022-08-27T11:30:43+5:30

गोवा पुलिस ने इससे पहले सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। 23 अगस्त 2022 को बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की खबर आई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले थे।

Goa club owner arrested in Sonali Phogat death case drugs seized from bathroom | सोनाली फोगाट मर्डर केस में हुई चौथी गिरफ्तारी, गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक को हिरासत में लिया, बाथरूम से बरामद की ड्रग्स

23 अगस्त को हुई थी सोनाली फोगाट की मौत

Highlightsसोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारीकर्ली क्लब के मालिक को हिरासत में लिया गयाकर्ली क्लब में ही सोनाली को जबरन ड्रग्स दी गई थी

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार किया है। गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। कर्ली क्लब में सोनाली फोगाट को आखिरी बार देखा गया था। इसी क्लब के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला था कि सोनाली को जबरन केमिकल पिलाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया था कि सोनाली के सहयोगी उनको सहारा देकर बाथरूम में ले जा रहे हैं।

गोवा पुलिस ने इससे पहले सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गोवा पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कर्ली क्लब के मालिक, सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर के अलावा एक ड्रग पेडलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

कल मीडिया को जानकारी देते हुए आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया, "अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद हमने अपनी जांच शुरू कर दी थी। फिर भाई की शिकायत के बाद हमने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। हमने सभी के बयान दर्ज किए और हर उस जगह की जांच की जहां वो लोग गए थे। हमने कर्लीज का सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर साथ में पार्टी कर रहे थे। फुटेज में दिख रहा है कि वो लोग सोनाली को जबरदस्ती कुछ खिला रहे थे।"

आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया था कि सोनाली फोगाट को कोई केमिकल दिया गया था जिसके बाद वो अपने काबू में नहीं थीं। सुबह करीब 4:30 बजे आरोपी उन्हें टॉयलेट में लेकर गए और दो घंटे तक उन्हें वहीं रखा। पूछताछ में सुधीर और सुखविंदर इसका कोई जवाब वो नहीं दे पाए कि दो घंटे तक उन्होंने सोनाली के साथ क्या किया।

बता दें कि सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के दोनो सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद हत्या का केस दर्ज हुआ था। सोनाली के भाई रिंकु ढाका ने गोवा के अंजुना थाने में 4 पन्नो की तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी और उसने सोनाली को नशे की दवा खिलाकर उनके साथ बलात्कार भी किया था। सोनाली के भाई ने अपनी तहरीर में बताया कि सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर से सोनाली की पहचान 2019 में चुनावों के दौरान ही हुई थी। सोनाली सुधीर पर भरोसा करने लगी थीं और उसे अपना पीए भी बना लिया था। रिंकू ढाका ने लिखा था कि सुधीर ने जल्दी ही सोनाली की हर चीज को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उसने सोनाली के पुराने नौकरों को काम से निकाल दिया। वह सोनाली के लिए खाना भी खुद ही बनाता था। 

Web Title: Goa club owner arrested in Sonali Phogat death case drugs seized from bathroom

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे