कार में लड़की को जबरदस्ती बैठाना चाहता था युवक, इनकार करने पर ब्लेड से किया हमला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 17, 2017 19:16 IST2017-12-17T18:43:34+5:302017-12-17T19:16:41+5:30

घटना कर्नाटक के होनवार के कोडलुगदेदे गांव की है।

Girl refused to go to the car, then the eccentric attack with the blade | कार में लड़की को जबरदस्ती बैठाना चाहता था युवक, इनकार करने पर ब्लेड से किया हमला

कार में लड़की को जबरदस्ती बैठाना चाहता था युवक, इनकार करने पर ब्लेड से किया हमला

एक लड़के ने लड़की को कार में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने इस बात पर ऐतराज जताया तो सनकी लड़के ने कथित तौर पर उस लड़की के हाथ पर कई बार ब्लेड से वार कर दिए। घटना कर्नाटक के होनवार के कोडलुगदेदे गांव की है जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर जा रही थी इस दौरान एक युवक ने उसे अपनी कार में बैठाने की कोशिश की लेकिन उसने कार में जाने से इनकार कर दिया। 


लड़की के कार में बैठने से मना करते ही युवक की सनक सातवें आसमान पर पहुंच गई और उसने कथित तौर पर लड़की के हाथ पर कई बार ब्लेड से हमला किया। इस घटना के बाद से लड़की सदमें में हैं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है।

Web Title: Girl refused to go to the car, then the eccentric attack with the blade

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे