Ghazipur Crime News: मुंशी बिंद, पत्नी देवंती बिंद और बेटे रामाशीष बिंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2024 18:26 IST2024-07-08T18:26:03+5:302024-07-08T18:26:56+5:30

Ghazipur Crime News: सात/आठ जुलाई की मध्य रात्रि को करीब दो बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीकला गांव के खिलवां मौजा निवासी मुंशी बिंद (45), उसकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष बिंद (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

Ghazipur Crime News Munshi Bind, wife Devanti Bind son Ramashish Bind murder slitting their throats with sharp weapon what reason | Ghazipur Crime News: मुंशी बिंद, पत्नी देवंती बिंद और बेटे रामाशीष बिंद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, क्या है वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsफॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है।हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ghazipur Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात लोगों ने एक दंपति और उनके बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि सात/आठ जुलाई की मध्य रात्रि को करीब दो बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीकला गांव के खिलवां मौजा निवासी मुंशी बिंद (45), उसकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष बिंद (20) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

सिंह के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सिंह के अनुसार, वारदात के दौरान मृतक दंपति का छोटा बेटा एक नृत्य कार्यक्रम देखने के लिए बाहर गया था। उन्होंने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Web Title: Ghazipur Crime News Munshi Bind, wife Devanti Bind son Ramashish Bind murder slitting their throats with sharp weapon what reason

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे