Ghaziabad: मनु ने 2023 में नाबालिग से किया रेप, कोर्ट ने दोषी करार दिया?, आरोपी के भाई सरफराज ने पीड़िता के भाई को शराब पिलाकर पत्थर से सर कुचला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 15:33 IST2025-02-26T15:32:12+5:302025-02-26T15:33:13+5:30

Ghaziabad: पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कुबूल की और बताया कि कत्ल को अंजाम देने का उसका मकसद बदला लेना था।

Ghaziabad Younger brother Manu rape minor girl in 2023 court declared guilty Accused's brother Sarfaraz gave liquor victim's brother crushed his head stone | Ghaziabad: मनु ने 2023 में नाबालिग से किया रेप, कोर्ट ने दोषी करार दिया?, आरोपी के भाई सरफराज ने पीड़िता के भाई को शराब पिलाकर पत्थर से सर कुचला

सांकेतिक फोटो

Highlightsछोटे भाई मनु ने 2023 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था।मनु को दोषी ठहराया था और वर्तमान में 20 साल कैद की सजा काट रहा है।बलात्कार पीड़िता के भाई ने अहम भूमिका निभायी थी और रंजिश रखता था।

Ghaziabad:गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम क्षेत्र में बलात्कार के दोषी करार दिये गये एक व्यक्ति के भाई ने बदला लेने के लिए पीड़िता के भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सरफराज को 27 वर्षीय व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका शव 22 फरवरी को कमला नेहरू नगर के सुनसान इलाके में मिला था। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कुबूल की और बताया कि कत्ल को अंजाम देने का उसका मकसद बदला लेना था।

कुमार के मुताबिक, सरफराज ने बताया कि उसके छोटे भाई मनु ने 2023 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार किया था और इस मामले में अदालत ने मनु को दोषी ठहराया था और वह वर्तमान में 20 साल कैद की सजा काट रहा है। उन्होंने बताया कि मनु को सजा दिलाने में बलात्कार पीड़िता के भाई ने अहम भूमिका निभायी थी और इसी को लेकर वह उससे रंजिश रखता था।

कुमार ने बताया कि सरफराज ने एक साजिश के तहत बलात्कार पीड़िता के भाई से दोस्ती की और शुक्रवार शाम को उसे कमला नेहरू नगर में एक सुनसान जगह पर शराब पीने के लिये ले गया तथा शराब पीने के दौरान सरफराज ने एक बड़े पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर प्रहार किये, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना हुआ पत्थर बरामद कर लिया है।

Web Title: Ghaziabad Younger brother Manu rape minor girl in 2023 court declared guilty Accused's brother Sarfaraz gave liquor victim's brother crushed his head stone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे