गाजियाबाद में पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार

By नियति शर्मा | Published: April 24, 2019 01:54 PM2019-04-24T13:54:41+5:302019-04-24T13:54:41+5:30

गाजियाबाद पुलिस ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों को नियुक्त्त किया गया था।

Ghaziabad man who created whatsapp video after killing wife and children, arrested | गाजियाबाद में पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार

गाजियाबाद में पत्नी और अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाला शख्स कर्नाटक से गिरफ्तार

Highlightsआरोपी सुमित कुमार नशे का आदी था और गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा था।हत्या की जानकारी सुमित कुमार ने खुद ही परिवार के एक वॉट्सअप ग्रुप में दी थी।आरोपी की नौकरी पिछले साल दिसंबर में छूट गई थी, इसके बाद से वह डिप्रेशन में था।

गाजियाबाद में पिछले हफ्ते अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी सुमित कुमार को मंगलवार (23 अप्रैल) को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमित कई महीनों से बेरोजगार है।

पुलिस अधिकारी श्लोक कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात के बीच आरोपी सुमित कुमार ने अपनी पत्नी अंशु बाला (32 साल), बेटा प्रथिमेश (5साल) और जुड़वा बच्चों आकृति और आरव (4साल) की हत्या कर दी थी। आरोपों के अनुसार सुमित ने पहले नशीली दवा पिला कर इन्हें बेहोश किया और फिर गला काट कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सुमित सुबह करीब 3 बजे फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि सुमित कुमार ड्रग एडिक्ट था और कई दिनों से गंभीर आर्थिक संकट से भी जूझ रहा था। वह बेंगलुरु की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। पुलिस के मुताबिक सुमित की कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट किया था जिस पर काम ना कर पाने की वजह से उसको इस्तीफा देना पड़ गया था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक मेडिकल स्टोर के मालिक मुकेश को भी नशीली दवाई बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुकेश ने हालांकि सुमित को पोटैशियम सायनाइड बेचने की बात से इनकार किया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के 22 घंटे बाद लाश बरामद की गई थी। हत्या की जानकारी सुमित कुमार ने खुद ही परिवार के एक वॉट्सअप ग्रुप में दी थी। सुमित झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है, अंशु बाला से उसकी शादी 2011 में हुई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी की नौकरी पिछले साल दिसंबर में छूट गई थी जिसके बाद से वह कर्ज और  डिप्रेशन से जूझ रहा था।

सुमित ने वॉट्सअप ग्रुप में हत्या के बाद भेजे गए वीडियो में खुद भी आत्महत्या करने की बात कही थी। पुलिस ने उस वीडियो के बारे में कहा कि वह वीडियो गुमराह करने के लिए बनाया गया था।

Web Title: Ghaziabad man who created whatsapp video after killing wife and children, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे