VIDEO: बच्चे को कार से कुचलकर भागी महिला, गाजियाबाद सोसायटी की घटना, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 26, 2025 15:00 IST2025-02-26T15:00:05+5:302025-02-26T15:00:05+5:30
Ghaziabad Car Crushed Boy in Society and Ran Away: गाजियाबाद की सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आता है की कुछ बच्चे खेल रहे होते हैं और वहां अचानक एक सफेद कार आती है। कार को आता देख एक छोटा बच्चा भागने की कोशिश करता है मगर वो कार की चपेट में आ जाता है।

VIDEO: बच्चे को कार से कुचलकर भागी महिला, गाजियाबाद सोसायटी की घटना, देखें वीडियो
Ghaziabad Car Crushed Boy in Society and Ran Away: गाजियाबाद की सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आता है की कुछ बच्चे खेल रहे होते हैं और वहां अचानक एक सफेद कार आती है। कार को आता देख एक छोटा बच्चा भागने की कोशिश करता है मगर वो कार की चपेट में आ जाता है। बच्चे के ऊपर से कार का अगला पहियां चढ़ जाता है जिसके बाद वहां दौड़ता हुआ एक शख्स आता है और बच्चे को कार के नीचे से निकालता है। कार चालक महिला बच्चे को खून से लथपथ देखकर कुछ कहती है और वापस अपनी कार में बैठकर वहां से भाग जाती है। सोशल मीडिया पर लोग महिला पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और महिला के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
@ghaziabadpolice कल शाम 4 बजे एसजी ग्रैंड में विजिटर महिला द्वारा एक बच्चे पे अपनी कार को चढ़ा के भाग गई। कुछ लोग इनको बचाने के लिए गेट एंट्री की रजिस्टर को फरवा दिया, अब इसका फुटेज मांगने पे AOA अधिकारी नहीं दे रहे है, जिससे FIR नहीं हो पाई। @dgpup@dm_ghaziabad@myogiofficepic.twitter.com/cd6q7i0F3I
— Rupesh Verma / रूपेश वर्मा (@rupeshjverma) February 25, 2025