गौरी लंकेश हत्याकांड में एक और गिरफ्तार, अब तक 11 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं
By भाषा | Updated: July 26, 2018 20:42 IST2018-07-26T20:41:42+5:302018-07-26T20:42:04+5:30
गौरी लंकेश हिंदुत्व विरोधी अपने मुखर रूख के लिए जानी जाती थी। पिछले साल 5 सितंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी।

गौरी लंकेश हत्याकांड में एक और गिरफ्तार, अब तक 11 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं
बेंगलुरू , 26 जुलाई (भाषा) पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति के बारे में संदेह है कि उसने गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति को आश्रय मुहैया कराया।
एसआईटी की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया एच एल सुरेश (36) को कल तुमाकुरू में गिरफ्तार किया गया और उसे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एसआईटी सूत्रों ने दावा किया कि सुरेश ने परशुराम वाघमारे को आश्रय मुहैया कराया था जिसने लंकेश की यहां उसके घर के बाहर कथित रूप से गोली मारकर हत्या की थी।
इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार कुल संदिग्धों की संख्या 11 हो गई है।
लंकेश हिंदुत्व विरोधी अपने मुखर रूख के लिए जानी जाती थी। पिछले साल 5 सितंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट