निर्भया की बरसी के दिन ही दिल्ली में गैंगरेप, पीड़िता को मिली जान से मारने की धमकी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 12:02 IST2017-12-18T11:41:04+5:302017-12-18T12:02:00+5:30
इस घटना के बाद दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

gangrape
देश में 16 दिसंबर को निर्भया कांड की बरसी पर शोक मनाते हुए देश में महिला सुरक्षा का संकल्प लिया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर बरसी के दिन बाद ही दिल्ली में फिर से 'निर्भया कांड' को दोहराया गया। दिल्ली के शालीमार बाग में शनिवार की रात तीन लोगों ने एक पार्क में कथित तौर पर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। यह घटना ठीक उसी दिन घटी जब निर्भया कांड की पांचवीं बरसी मनाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायिका का काम करने वाली लड़की एक दोस्त के साथ हैदरपुर झुग्गी बस्ती के पास एक पार्क में बैठी थी तभी तीन लोग आए और लड़की के साथ बैठे लड़के से मारपीट करने लगे।
पुलिस का कहना है कि पुलिस जब लड़की ने आरोपियों को अपने दोस्त की पिटाई करने से रोका तो उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने पीड़िता को इस बात की धमकी भी दी कि अगर इस घटना जिक्र किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। घटना के बाद आरोपी लड़की का मोबाइल फोन भी ले गए ताकि वह किसी को इस घटना के बार में ना बता पाए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम भी गठित की गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया और पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस ने बयान के आधार पर मारपीट, अगवा करने व गैंगरेप समेत पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताय कि पीड़िता परिवार के साथ शालीमार बाग के हैदरपुर गांव के पास बनी झुग्गियों में रहती है। उसकी मां और पीड़िता कोठियों में मेड का काम करके गुजरा करते हैं। इस घटना के बाद दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।