पश्चिम बंगाल में 25 किलोग्राम सोना जब्त, चार व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 26, 2018 03:50 IST2018-08-26T03:50:04+5:302018-08-26T03:50:04+5:30
विशिष्ट सूचना के आधार पर खुफिया राजस्व निदेशालय के जवानों ने सिलिगुड़ी शहर में सेवोक रोड पर एक जगह छापेमारी की और कल शाम 20 किलोग्राम सोना जब्त किया।

पश्चिम बंगाल में 25 किलोग्राम सोना जब्त, चार व्यक्ति गिरफ्तार
कोलकाता, 26 अगस्त: केन्द्रीय एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग स्थानों से 25 किलोग्राम सोना जब्त किया है और चार लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर खुफिया राजस्व निदेशालय के जवानों ने सिलिगुड़ी शहर में सेवोक रोड पर एक जगह छापेमारी की और कल शाम 20 किलोग्राम सोना जब्त किया।
सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गये सोने का बाजार मूल्य 5.4 करोड़ रूपया है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में सीमा शुल्क विभाग के जवानों ने पांच किलोग्राम वजन का सोना हावड़ा स्टेशन इलाके से जब्त किया और कल रात दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस सोने का बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रूपया आंका गया है।