ट्रक ने टेंपों को रौंदा, हादसे में महिला सहित चार की मौत, 6 अन्य घायल
By भाषा | Updated: July 27, 2019 13:30 IST2019-07-27T13:30:27+5:302019-07-27T13:30:27+5:30
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने शनिवार को बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र में करहल रोड पर कुछ मजदूर किसी के यहां लेंटर डालकर टेंपों में सवार होकर शुक्रवार रात अपने घर जा रहे थे। टेंपों में अन्य सवारियां भी थीं।

इस घटना में राजेश कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई।
सिरसागंज थानाक्षेत्र में करहल रोड पर सड़क हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने शनिवार को बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्र में करहल रोड पर कुछ मजदूर किसी के यहां लेंटर डालकर टेंपों में सवार होकर शुक्रवार रात अपने घर जा रहे थे। टेंपों में अन्य सवारियां भी थीं।
पटेल ने बताया कि जैसे ही टैम्पो थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिंगमई गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टेंपों को रौंद दिया। इसमें ट्रक भी पलट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में राजेश कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विमलेश (40) और उसकी पत्नी रक्षा (35) को मृत घोषित कर दिया। देर रात अजमेश (25) की भी मौत हो गयी। हादसे में छह लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बस की चपेट में आयी मोटरसाइकिल : युवक की मौत
बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में स्कूल बस की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मिर्जापुर गांव के इन्द्रजीत राजभर (20), आत्माराम (20) व संतोष राजभर (16) मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार प्रधानपुर गांव के पास सामने से आ रही स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में इन्द्रजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और आत्माराम व संतोष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।