कोरोना संकटः सपा के बूथ स्तरीय सम्मेलन करने के मामले में पूर्व मंत्री सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने ठोका केस

By भाषा | Published: June 19, 2020 02:49 PM2020-06-19T14:49:15+5:302020-06-19T14:49:15+5:30

देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण शासन ने सीमित गतिविधियां संचालित करने की ही अनुमति दी है। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से निषेधाज्ञा भी लागू की गई है। 

Former minister, 6 others booked for holding SP workers'' meet in Gonda | कोरोना संकटः सपा के बूथ स्तरीय सम्मेलन करने के मामले में पूर्व मंत्री सहित सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने ठोका केस

यूपी पुलिस ने पूर्व मंत्री सहति सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसपा द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाने के आरोप में पूर्व मंत्री समेत सात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह सम्मेलन बीते 15 जून को नगर के एक होटल में सपा ने कार्यकर्ता ने आयोजित किया था।

गोंडा: कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाने के आरोप में पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह समेत सात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि बीते 15 जून को नगर के एक होटल में सपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें राज्य में पूर्ववर्ती सपा सरकार में मंत्री रहे विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, विधान परिषद के सदस्य महफूज खां, पार्टी जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए थे। 

उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण शासन ने सीमित गतिविधियां संचालित करने की ही अनुमति दी है। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से निषेधाज्ञा भी लागू की गई है। 

राव ने कहा कि इसके बावजूद बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में बहराइच जिले में फखरपुर थाना क्षेत्र के अवस्थी पुरवा निवासी सुभाष अवस्थी की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख साबिर अली, जिला सचिव राजेश दीक्षित एवं सपा नेता सूरज सिंह समेत सात व्यक्तियों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, महामारी अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत 16 जून को मुकदमा दर्ज किया गया। 

इस बीच महफूज खां ने सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि होटल के एक बड़े सभागार में मात्र 25-30 सेक्टर प्रभारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी, जिसमें सभी कार्यकर्ता सामाजिक दूरी बनाए हुए थे। 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पूर्व की किसी बैठक का फोटो दिखाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने इस मामले में किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी की, तो पार्टी जेल भरो आंदोलन शुरू कर देगी।

Web Title: Former minister, 6 others booked for holding SP workers'' meet in Gonda

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे