Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2025 10:18 IST2025-09-04T10:17:32+5:302025-09-04T10:18:12+5:30
Bihar: पटना में कार और ट्रक में पीछे से टक्कर, 5 लोगों की मौत

Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत
Bihar: पटना के परसा बाजार इलाके में ट्रक से टकरा जाने से एक कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे परसा बाजार थाना क्षेत्र में हुई। सदर-2 अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार चालक समेत सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसा लगता है कि कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया और उसकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।’’ उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
Patna: परसा बाजार में भीषण सड़क हादसा..
— News18 Bihar (@News18Bihar) September 4, 2025
कुर्जी इलाके के 5 युवकों की मौत.. कार ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर.. pic.twitter.com/fV1xM4M1RD