बिहार के पूर्णिया जिले में पांच दरिंदों ने ननद-भाभी के साथ की दरिंदगी, मामला दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: May 28, 2023 15:21 IST2023-05-28T15:20:55+5:302023-05-28T15:21:58+5:30

Five miscreants raped sister-in-law and sister-in-law in Bihar's Purnia district, case registered | बिहार के पूर्णिया जिले में पांच दरिंदों ने ननद-भाभी के साथ की दरिंदगी, मामला दर्ज

बिहार के पूर्णिया जिले में पांच दरिंदों ने ननद-भाभी के साथ की दरिंदगी, मामला दर्ज

पटना: बिहार में पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार के बल पर पांच लोगों के द्वारा दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया आया है। दोनों महिलाएं रिश्ते में ननद-भाभी बताई जा रही हैं। दोनों बीमार मौसी को देखने जा रही थीं, तभी सुनसान जगह पर पांच बदमाशों ने रोक दिया और पिस्टल की नोक पर दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दोनों पीड़िता ने सदर थाने में पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। 

बताया जा रहा है कि डगरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली ननद और भाभी अपनी बीमार मौसी को देखने के लिए पैदल ही जा रही थीं। इसी दौरान दमका चौक से आगे सुनसान रास्ते पर पांच बदमाशों ने उन्हें धर दबोचा और पास ही स्थित मक्के के खेत में ले गए, जहां पांचों ने बारी- बारी से ननद और भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए। 

इस घटना को लेकर पीड़ित ननद ने बताया कि आरोपियों ने हथियार के बल पर उन दोनों के साथ दुष्कर्म किया। वहीं एक वाहन को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों महिलाओं की मोडिकल जांच करा पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दो महिलाओं के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस आलोक में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की गई है। मक्के के खेत में कई जगह फसल टूटा पाया गया है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें एक महिला के पूर्व पति व उसके अन्य रिश्तेदार को भी आरोपित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

Web Title: Five miscreants raped sister-in-law and sister-in-law in Bihar's Purnia district, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे