दूसरी पत्नी के दबाव में पिता ने 7 साल के मासूम की हत्या की, फरार आरोपी पिता की तलाश जारी

By मुकेश मिश्रा | Updated: May 15, 2023 16:49 IST2023-05-15T16:47:44+5:302023-05-15T16:49:37+5:30

आरोपी शशिकांत की पहली पत्नी के निधन होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी पायल उसके साथ रहती थी। वह उस पर दबाव बना रही थी कि वह प्रतीक को छोड़ दे। दोनों में अक्सर इस बात को लेकर बहस और झगड़े होते रहते थे।

father killed 7-year-old innocent Under pressure from second wife in Indore | दूसरी पत्नी के दबाव में पिता ने 7 साल के मासूम की हत्या की, फरार आरोपी पिता की तलाश जारी

दूसरी पत्नी के दबाव में पिता ने 7 साल के मासूम की हत्या की

Highlightsपिता ने 7 साल के मासूम बेटे की हत्या कीदूसरी पत्नी के दबाव में दिया घटना को अंजामहत्या के बाद पिता फरार, तलाश शुरू

इंदौरःइंदौर शहर के तेजाजी नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपने 6 साल के मासूम बेटे की पिता ने शराब के नशे में पहले जम कर पिटाई की फिर उसकी गलाघोंट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पिता फरार हो गया। हत्या के पीछे की वजह आरोपी पिता की दूसरी पत्नी को बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

तेजाजी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एम वाय अस्पताल से सूचना मिली की लिम्बोदी के शंकर मोहल्ला में रहने वाले प्रतीक मोंढें (7) को उसके परिजन मृत अवस्था मे लाए है। उसके मुँह और गले में चोट के निशाना हैं। पुलिस ने बताया कि सुबह जब प्रतीक के दादा -दादी उठे तो उन्होंने अपने बेटे शशि कांत को आवाज लगाई। लेकिन जब कोई उत्तर नहीं मिला तो वे कमरे के अंदर गए। वहां बिस्तर पर प्रतीक पड़ा हुआ था और उनका बेटा शशि कांत गायब था।

पुलिस को परिजनों ने बताया कि शशिकांत की पहली पत्नी के निधन होने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी पायल उसके साथ रहती थी। वह उस पर दबाव बना रही थी कि वह प्रतीक को छोड़ दे। दोनों में अक्सर इस बात को लेकर बहस और झगड़े होते रहते थे। कुछ दिन पहले बात इतनी बढ़ी कि दूसरी पत्नी पायल शशि को छोड़ कर अपने मायके चली गई थी। पायल मायके से वापस तभी आने का कह रही थी जब प्रतीक को शशि छोड़ दे। 

रविवार रात में भी उसकी पत्नी से इसी बात पर बहस हुई थी। रात में खाना खाकर मासूम प्रतीक पिता के पास सोने चला गया। देर रात शराब के नशे में पिता ने प्रतीक की पहले जमकर पिटाई  की उसके बाद गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गया। 

Web Title: father killed 7-year-old innocent Under pressure from second wife in Indore

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे