बेटी का हत्यारा बना बाप, शराब के नशे में भाई के साथ मिलकर रेता गला, जानिए जुर्म की खौफनाक कहानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 7, 2022 18:34 IST2022-03-07T18:28:34+5:302022-03-07T18:34:17+5:30

बेटी की हत्या के बाद मां कलावती देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति इंद्रेव राम अक्सर शराब पीकर घर आता था और लड़ाई करता था। किरण पिता की इस हरकत का अक्सर विरोध करती थी। वारदात के वक्त भी लड़की का शराब के नशे में चूर था। उसने लड़की के चाचा और अन्य अन्य शख्स के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया।

father became the murderer of the daughter, strangled the sand together with the brother who was drunk | बेटी का हत्यारा बना बाप, शराब के नशे में भाई के साथ मिलकर रेता गला, जानिए जुर्म की खौफनाक कहानी

बेटी का हत्यारा बना बाप, शराब के नशे में भाई के साथ मिलकर रेता गला, जानिए जुर्म की खौफनाक कहानी

Highlightsआरोपी अक्सर शराब पीकर घर आता था और सबके साथ लड़ाई करता था घटना के वक्त भी आरोपी इंद्रेव शराब के नशे में चूर होकर घर पहुंचा था इस हत्याकांड में कुल तीन आरोपी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

गोपालगंज: एक पिता को अपनी बेटी का प्रेम करना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इस हत्याकांड में मृत लड़की का चाचा समेत कुल तीन लोग शामिल थे।

पिता ने हत्या करने के बाद शव को घर के पास खेत में फेंक दिया और फिर मौके से फरार हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और वारदात की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के तमाम पुलिसकर्मी फौरन मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौका-ए-वारदात पर केस की तफ्तीश कर रही है। इस खौफनाक जुर्म के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

जानकारी के मुताबिक मृत लड़की के पिता ने शराब के नशे में अपने भाई समेत कुल तीन लोगों की मदद से बड़े ही जघन्य तरीके से गला रेतकर इस हत्या को अंजाम दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की बताई जा रही है। मृत 19 साल की युवती  का नाम किरण कुमारी बताया जा रहा है और आरोपी पिता का नाम इंद्रदेव राम है।

गोपलगंज पुलिस लड़की की हत्या के मामले में ऑनर किलिंग समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। मृतक किरण की मां कलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम मशानथाना गांव के बिरछा के नाती से कराना चाहता था, लेकिन किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था, इसलिए लड़की ने उस शादी करने से इंकार कर दिया।

वहीं इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि मृतका अपने जान-पहचान में किसी और को पसंद करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। बेटी की हत्या के बाद किरण की मां कलावती देवी ने यह आरोप भी लगाया कि उसका पति इंद्रेव राम अक्सर शराब पीकर घर आता था और लड़ाई करता था। किरण पिता की इस हरकत का अक्सर विरोध करती थी।

उन्होंने बताया कि बीती रात भी किरण ने पिता के शराब का विरोध किया। उस वक्त इंद्रेव शराब के नशे में चूर था। उसने लड़की के चाचा और अन्य अन्य शख्स के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया। थोड़ी देर छटपटाने के बाद जब किरण ने दम तोड़ दिया तो तीनों ने उसे पास के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गये।

किरण की मां कलावती देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि इस हमले में डब वो किरण को बचाने के लिए पहुंची तो उनके शराबी पति ने उन्हें भी घायल कर दिया। मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अपराध की जांच की जा रही है और घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। 

एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि घटना की विवेचना नगर इंस्पेक्टर ने शुरू कर दी है। पुलिस को अब मिल जानकारी के अनुसार लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और उसके घरवाले किसी और शादी करना चाहते थे। इसी विवाद में आरोपियों ने युवती की हत्या कर दी है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और अपराधी जल्द ही पकड़ लिये जायेंगे।  

Web Title: father became the murderer of the daughter, strangled the sand together with the brother who was drunk

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे