Farrukhabad Rape: मुंह में कपड़ा ठूंस सरकारी स्कूल चपरासी अमित ने 13 वर्षीय किशोरी से रेप, पांच महीने की गर्भवती है पीड़िता, दोस्त पंकज बाहर खड़ा होकर दे रहा था पहरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 1, 2024 18:10 IST2024-09-01T18:09:11+5:302024-09-01T18:10:22+5:30

Farrukhabad Rape: किशोरी रात में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के पंकज और अमित ने पकड़ लिया और खाली घर में ले गए, जहां अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि पंकज बाहर खड़ा था।

Farrukhabad Rape Government school peon Amit rape 13-year-old girl stuffingcloth mouth victim 5 months pregnant friend Pankaj standing outside keeping guard | Farrukhabad Rape: मुंह में कपड़ा ठूंस सरकारी स्कूल चपरासी अमित ने 13 वर्षीय किशोरी से रेप, पांच महीने की गर्भवती है पीड़िता, दोस्त पंकज बाहर खड़ा होकर दे रहा था पहरा

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपियों ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।बारे में किसी से कुछ कहा तो वे उसे जान से मार देंगे।बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Farrukhabad Rape: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सरकारी स्कूल के एक चपरासी द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने के बाद 13 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक स्कूल के चपरासी और अपराध में उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने तहरीर के हवाले से बताया, ‘‘13 वर्षीय किशोरी के परिवार ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। किशोरी रात में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के पंकज और अमित ने उसे पकड़ लिया और एक खाली घर में ले गए, जहां अमित ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि पंकज बाहर खड़ा था।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद किशोरी को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से कुछ कहा तो वे उसे जान से मार देंगे। लेकिन जब वह पांच महीने की गर्भवती हो गई तो उसकी मां को मामले की जानकारी हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, पंकज एक काउंसिल स्कूल में चपरासी है और उसे अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली है। कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ने बताया कि किशोरी का प्रारंभिक मेडिकल जांच करा ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।’’ 

Web Title: Farrukhabad Rape Government school peon Amit rape 13-year-old girl stuffingcloth mouth victim 5 months pregnant friend Pankaj standing outside keeping guard

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे