Farrukhabad Crime: दो सहेलियों ने की खुदकुशी, पुलिस ने आरोपी दीपक और पवन को किया गिरफ्तार, जानिए कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 30, 2024 17:50 IST2024-08-30T17:49:06+5:302024-08-30T17:50:03+5:30
Farrukhabad Crime: घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल फोन और किशोरी के पास से मोबाइल सिम मिला था।

file photo
Farrukhabad Crime: पिछले दिनों यहां दो सहेलियों की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दलित लड़कियों के शव मंगलवार को एक पेड़ पर लटके मिले थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि युवती के पिता की ओर से प्रेमियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत युवक दीपक निवासी भैंसार धर्मपुर और पवन निवासी भगौतीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली कायमगंज पुलिस ने आरोपी दीपक और पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवकों की इन लड़कियों से बातचीत होती थी। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन गांव में ही दुर्गा मंदिर पर एक कार्यक्रम था।
जिसमें दोनों सहेलियां गई थीं और घर वापस नहीं आईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल फोन और किशोरी के पास से मोबाइल सिम मिला था। विवेचना के दौरान आरोपी युवकों के साथ इन लड़कियों की बातचीत होने का तथ्य सामने आया।