पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पत्नी की किडनी निकाली, मरीज को प्रतिरोपित किया, ऐसे हुआ खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2022 21:38 IST2022-12-16T21:37:13+5:302022-12-16T21:38:04+5:30

हरियाणाः महिला द्वारा इस संबंध में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने मामले की जांच एसीपी महेंद्र वर्मा को सौंपी है।

Faridabad Wife kidney removed pretext getting her husband government job transplanted patient facebook haryana police | पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पत्नी की किडनी निकाली, मरीज को प्रतिरोपित किया, ऐसे हुआ खुलासा

रिंकी का गुर्दा दिल्ली के विनोद मंगोत्रा नाम के व्यक्ति को प्रतिरोपित किया जाना था और नियमानुसार परिवार का सदस्य ही गुर्दा दान कर सकता है।

Highlightsवारदात सौंहद होडल पलवल की रिंकी सौरोत के साथ हुई जो यहां पति के साथ बल्लभगढ़ में रहती हैं।रिंकी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले पति के फेसबुक अकाउंट पर किडनी दान करने की अपील का विज्ञापन देख कर उसने सहमति दे दी। रिंकी का गुर्दा दिल्ली के विनोद मंगोत्रा नाम के व्यक्ति को प्रतिरोपित किया जाना था और नियमानुसार परिवार का सदस्य ही गुर्दा दान कर सकता है।

फरीदाबादः पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक महिला को गुर्दा दान करने को राजी कर लिया और उसका गुर्दा निकालकर एक मरीज को प्रतिरोपित कर दिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जब आरोपियों ने महिला के पति को कोई नौकरी नहीं दिलाई, तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

 

महिला द्वारा इस संबंध में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने मामले की जांच एसीपी महेंद्र वर्मा को सौंपी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह वारदात सौंहद होडल पलवल की रिंकी सौरोत के साथ हुई जो यहां पति के साथ बल्लभगढ़ में रहती हैं।

प्रवक्ता के अनुसार, रिंकी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले पति के फेसबुक अकाउंट पर किडनी दान करने की अपील का विज्ञापन देख कर उसने सहमति दे दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि लेकिन जब कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया तो उसने गुर्दा दान करने से मना कर दिया, फिर आरोपियों ने उसे उसके पति की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और वह उसमें फंस गई।

पुलिस के अनुसार, रिंकी का गुर्दा दिल्ली के विनोद मंगोत्रा नाम के व्यक्ति को प्रतिरोपित किया जाना था और नियमानुसार परिवार का सदस्य ही गुर्दा दान कर सकता है। पुलिस के मुताबिक, ऐसे में आरोपियों ने विनोद की पत्नी अंबिका के नाम से रिंकी का फर्जी आधार कार्ड और शादी पंजीकरण सर्टिफिकेट बनवाया।

आरोप है कि बाद में क्यूआरजी अस्पताल ने पिंकी का गुर्दा विनोद को प्रतिरोपित किया। महिला ने अस्पताल के कर्मियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें सच्चाई मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में किडनी प्रतिरोपण से जुड़ा रैकेट चलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जतायी।

Web Title: Faridabad Wife kidney removed pretext getting her husband government job transplanted patient facebook haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे