Faridabad fire: रसोई गैस का सिलेंडर फटा?, दादा-दादी और 14 साल के पोते की मौत, बगल वाले मकान की भी छत गिरी और तीन लोग मलबे में दबे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2024 13:19 IST2024-10-18T13:15:28+5:302024-10-18T13:19:11+5:30

Faridabad fire: एक घंटे बाद मलबा हटा कर तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

Faridabad fire LPG cylinder exploded grandparents 14 year old grandson died roof adjacent house also collapsed 3 people were buried under the debris | Faridabad fire: रसोई गैस का सिलेंडर फटा?, दादा-दादी और 14 साल के पोते की मौत, बगल वाले मकान की भी छत गिरी और तीन लोग मलबे में दबे

सांकेतिक फोटो

Highlightsसिलेंडर फटने से सरजीत के मकान की छत गिर गई।पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सरजीत मकान में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।

Faridabad fire: फरीदाबाद के भाकरी गांव में बृहस्पतिवार को देर रात रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दादा-दादी और 14 साल के पोते की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि भाकरी गांव में रहने वाले 55 वर्षीय सरजीत अपने मकान के निचले हिस्से में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। रात को सरजीत अपनी पत्नी बबीता और 14 साल के पोते कुणाल के साथ पहली मंजिल पर सो रहे थे। बताया जाता है कि रसोई गैस के सिलेंडर में से गैस रिसाव हो रहा था और आधी रात के बाद आग लग गई तथा सिलेंडर फट गया। प्रवक्ता के अनुसार, सिलेंडर फटने से सरजीत के मकान की छत गिर गई।

वह, उनकी पत्नी और पोता मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद मलबा हटा कर तीनों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण सरजीत के बगल वाले मकान की भी छत गिरी और तीन लोग मलबे में दब कर घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

दिल्ली के शाहदरा में घर में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो बच्चों को बचाया गया

दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लग जाने के संबंध में तड़के पांच बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद छह दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अग्निशमन के बचाव अभियान के दौरान इमारत के अंदर से दो बच्चों को बचा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी जिस पर दो घंटे में काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा, ‘‘घर के अंदर से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्हें शवगृह में रखवाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Faridabad fire LPG cylinder exploded grandparents 14 year old grandson died roof adjacent house also collapsed 3 people were buried under the debris

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे